ईरान में खतरनाक मोड़ पर पहुंचा आंदोलन, 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत का दावा

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मौतों का आंकड़ा 500 पार कर गया है. इस बीच तेहरान ने चेतावनी दी है कि अमेरिकी हस्तक्षेप की स्थिति में वह US सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला करेगा.

Advertisement
 ईरान के सभी 31 प्रांतों में लोग खामेनेई शासन के खिलाफ सड़कों पर हैं. (Photo: AP) ईरान के सभी 31 प्रांतों में लोग खामेनेई शासन के खिलाफ सड़कों पर हैं. (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है. एक मानवाधिकार संगठन के मुताबिक, देश में फैली अशांति के दौरान अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच ईरान ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में सैन्य हस्तक्षेप किया, तो अमेरिका और इजरायल को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे.

Advertisement

अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन HRANA के अनुसार, अब तक 490 प्रदर्शनकारियों और 48 सुरक्षा कर्मियों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. इसके अलावा 10,600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. संगठन का कहना है कि यह आंकड़े ईरान के भीतर और बाहर मौजूद एक्टिविस्ट नेटवर्क के जरिए जुटाए गए हैं, हालांकि इनकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें: 'अमेरिका ने गुस्ताखी की तो इजरायल और US मिलिट्री बेस पर करेंगे अटैक', ईरान की खुली चेतावनी

ईरान की संसद में बोलते हुए स्पीकर मोहम्मद बाकिर क़ालिबाफ ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह की "गलत गणना" भारी पड़ सकती है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर ईरान पर हमला हुआ, तो इजरायल और क्षेत्र में मौजूद सभी अमेरिकी सैन्य अड्डे और जहाज ईरान के वैध निशाने होंगे. क़ालिबाफ ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व कमांडर भी रह चुके हैं.

Advertisement

इस्लामिक क्रांति के बाद बड़ा प्रदर्शन

ईरान में ये प्रदर्शन 28 दिसंबर से शुरू हुए थे. शुरुआत में लोग महंगाई और बिगड़ती आर्थिक स्थिति के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे, लेकिन धीरे-धीरे आंदोलन 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से सत्ता में बैठे धार्मिक नेतृत्व के खिलाफ बड़े विरोध में बदल गया. ईरान सरकार का आरोप है कि इन प्रदर्शनों के पीछे अमेरिका और इजरायल का हाथ है.

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती का आदेश

हालात को काबू में करने के लिए ईरानी प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. पुलिस प्रमुख अहमद-रेजा रादन ने कहा है कि सुरक्षा बलों को "उपद्रवियों" के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें: रूस-चीन के साथ ईरान की गुटबाजी, एकजुट हुए BRICS के कई देश... क्या समुद्र में चल रही जंग की तैयारी?

राष्ट्रपति ट्रंप लगातार दे रहे धमकी

दूसरी ओर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार बयान दे रहे हैं कि अगर प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया गया, तो अमेरिका हस्तक्षेप के लिए तैयार है. इस वजह से ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे पूरे पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement