अमेरिका को मैसेज या डैमेज कंट्रोल! ईरान सरकार के समर्थन में हो रहीं रैलियां, क्या बोले खामेनेई?

सरकारी विरोधी प्रदर्शनों का जवाब देते हुए ईरान में अब सरकार के समर्थन में रैलियां निकाली जा रही हैं. रैली को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा कि ईरान अपने दुश्मनों को पहचानता है.

Advertisement
ईरा्न में खामेनेई के समर्थन में रैलियां (Photo: AFP) ईरा्न में खामेनेई के समर्थन में रैलियां (Photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:51 AM IST

ईरान में दो हफ्ते से ज्यादा लंबे वक्त से प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों में सरकार और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के विरोध में नारे लगाए जा रहे हैं. इन्हीं प्रदर्शनों के बीच सोमवार को राजधानी तेहरान के कई इलाकों में सरकार के समर्थन में रैलियां की गईं. इन रैलियों का मकसद देशभर में हो रहे उन विरोध प्रदर्शनों का मुकाबला करना था, जिनमें खामेनई की सत्ता को चुनौती दी जा रही है.

Advertisement

खामेनेई ने इस्लामिक रिपब्लिक के समर्थन में हुई एक रैली की तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'अल्लाह के नाम पर, जो बहुत मेहरबान और रहम करने वाला है. महान ईरानी राष्ट्र. आज आपने एक महान काम किया और एक ऐतिहासिक दिन बनाया.'

इन रैलियों को संबोधित करते हुए खामेनेई ने कहा, 'आपकी पक्की हिम्मत से भरी इन बड़ी रैलियों ने विदेशी दुश्मनों की साजिशों को पूरी तरह नाकाम कर दिया है.'

खामेनेई ने कहा, 'महान ईरानी राष्ट्र ने दुश्मनों के सामने खुद को साबित किया है. ये अमेरिकी नेताओं के लिए एक चेतावनी थी कि उन्हें अपने धोखे भरे काम बंद कर देने चाहिए और अपने देशद्रोही भाड़े के टट्टुओं पर भरोसा करना छोड़ देना चाहिए.'

उन्होंने कहा, 'ईरान एक मजबूत और शक्तिशाली राष्ट्र है. वो अपने दुश्मन को जानता है और उससे निपटने के लिए हमेशा मैदान में रहता है.'

Advertisement

कितने बड़े पैमाने पर हो रहे हैं प्रदर्शन?

ईरान में 28 दिसंबर से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट न्यूज एजेंसी (HRANA) के मुताबिक, इन विरोध प्रदर्शनों में अब तक लगभग 600 लोग मारे जा चुके हैं. इन प्रदर्शनों में अब तक 10,600 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी तेहरान से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब ईरान के सभी 31 प्रांतों तक फैल चुके हैं. बताया जा रहा है कि ईरान में 500 से ज्यादा विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement