रूस के खिलाफ IOC का बड़ा फैसला, रूसी ओलंपिक कमेटी को किया सस्पेंड

रूस ने लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक, डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक, खेरसॉन और ज़ापोरिज़िया में क्षेत्रीय ओलंपिक परिषदों को मान्यता देकर ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन किया है. ये इलाके पहले यूक्रेन का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन रूस ने यूक्रेन पर हमला कर इन इलाकों को मान्यता देकर स्वतंत्र घोषित कर दिया. इसको लेकर आईओसी ने ये कार्रवाई की है.

Advertisement
रूसी ओलंपिक समिति पर आईओसी का एक्शन रूसी ओलंपिक समिति पर आईओसी का एक्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने रूसी ओलंपिक समिति को सस्पेंड कर दिया है. रूस पर पूर्वी यूक्रेन में चार क्षेत्रों में खेल निकायों को शामिल करके ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन करने का आरोप है. आईओसी के प्रवक्ता मार्क एडम्स ने बताया कि 5 अक्टूबर को रूसी ओलंपिक समिति के इस कदम ने यूक्रेनी ओलंपिक निकाय की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने रूसी ओलंपिक समिति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सस्पेंड किए जाने के बाद रूसी खिलाड़ी अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले सकेंगे.

दरअसल, रूस ने लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक, डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक, खेरसॉन और ज़ापोरिज़िया में क्षेत्रीय ओलंपिक परिषदों को मान्यता देकर ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन किया है. ये इलाके पहले यूक्रेन का हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन रूस ने यूक्रेन पर हमला कर इन इलाकों को मान्यता देकर स्वतंत्र घोषित कर दिया. इसको लेकर आईओसी ने ये कार्रवाई की है.

यूक्रेन ने की थी ओलंपिक के बहिष्कार की घोषणा

बता दें कि यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मीहाल ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि यदि रूसी और बेलारूसी एथलीटों को 2024 में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई तो वे इन खेलों का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने रूस द्वारा किए गए हमले का जिक्र करते हुए ओलंपिक संघ से रूस को सस्पेंड करने की मांग की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement