राजनयिक हटाए जाने पर ट्रूडो ने दी अंतरराष्ट्रीय कानून की दुहाई, अमेरिका बोला- मतभेद सुलझाने में डिप्लोमेट जरूरी

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत से हमारे कुछ राजनयिकों हटाए जाने से यात्रा और व्यापार में बाधा आएगी. इसके अलावा कनाडा में पढ़ने वाले भारतीयों के लिए मुश्किलें पैदा होंगी. उन्होंने कहा, भारत ने 41 राजनयिकों को मिली छूट रद्द करने का एकतरफा फैसला लिया है. नई दिल्ली का ये निर्णय भारत और कनाडा में लाखों लोगों के जीवन को सामान्य बनाए रखने में मुश्किलें खड़ा कर रहा है.

Advertisement
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो. (फाइल फोटो) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • ओटावा,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव कम नहीं हुआ है. इस बीच, भारत के सख्त रुख अपनाए जाने पर कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. अब शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दुनिया के देशों की सहानुभूति जुटाने की कोशिश की है. ट्रूडो ने भारत के निर्णय को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है और कहा, इस घटनाक्रम पर दुनिया के सभी देशों को चिंता करना चाहिए. उनके इस बयान के बाद अमेरिका की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

जस्टिन ट्रूडो का यह बयान तब आया, जब एक दिन पहले कनाडा ने भारत की चेतावनी के बाद अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है. ट्रूडो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, भारत ने कनाडा के 41 डिप्लोमेट्स की अचानक राजनयिक छूट रद्द कर दी और उन्हें भारत छोड़ने का फैसला सुनाया. भारत का यह निर्णय वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है और इससे दुनिया के सभी देशों को चिंतित होना चाहिए. नई दिल्ली ने अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया है. समानता के कार्यान्वयन को लेकर ओटावा के प्रयास को खारिज कर दिया है. वो डिप्लोमैसी के एक बेहद सामान्य सिद्धांत का भी उल्लंघन कर रहे हैं. 

'राजनयिकों के भारत छोड़ने से चिंतित है अमेरिका'

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कनाडाई राजनयिकों के भारत से जाने पर चिंता जताई और कहा- हम उम्मीद करते हैं कि नई दिल्ली राजनयिक संबंधों पर 1961 वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों को बरकरार रखेगी. मिलर ने कहा, कनाडा सरकार की मांग के जवाब में हम उनके राजनयिकों के भारत से जाने से चिंतित हैं. मिलर ने कहा, मतभेदों को सुलझाने के लिए जमीन पर राजनयिकों की जरूरत होती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, हमने भारत सरकार से कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में कमी पर जोर नहीं देने और चल रही कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है. 

'अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया जा रहा'

ट्रूडो का कहना था कि भारत ने राजनयिकों को लेकर जो कार्रवाई की है, वो अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत है. उन्होंने कहा, भारत सरकार ने भारत में 41 कनाडाई राजनयिकों की राजनयिक छूट को रद्द करने का एकतरफा फैसला किया है. यह वियना कन्वेंशन का उल्लंघन है. यह कूटनीति को नियंत्रित करता है. वे अंतरराष्ट्रीय कानून और कूटनीति के एक बहुत ही बुनियादी सिद्धांत का उल्लंघन कर रहे हैं. यह कुछ ऐसा है, जिसके बारे में दुनिया के सभी देशों को बहुत चिंतित होना चाहिए.

ट्रूडो ने कहा, कनाडाई राजनयिकों पर भारत सरकार की कार्रवाई दोनों देशों के लाखों लोगों के लिए सामान्य जीवन को कठिन बना रही है. मैं उन लाखों कनाडाई लोगों की भलाई और खुशी के लिए बहुत चिंतित हूं, जिनका संबंध भारतीय उपमहाद्वीप से है.

'निज्जर हत्याकांड उठाने पर भारत ने कार्रवाई की'

ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला एक बार फिर उठाया और कहा, यह कार्रवाई उन आरोपों को खारिज कर रही है जो हमने कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की कथित हत्या के संबंध में लगाए थे. उस घटना में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता पर शक जताया था. वो हत्या अंतरराष्ट्रीय कानून के गंभीर उल्लंघन से जुड़ी है.

Advertisement

अमेरिका ने क्या कहा...

अमेरिकी ने कनाडा सरकार की मांग पर जवाब दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, हम कनाडा के राजनयिकों के भारत से चले जाने से चिंतित हैं. मतभेदों को सुलझाने के लिए जमीनी स्तर पर राजनयिकों की जरूरत होती है. हमने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वो कनाडा की राजनयिक उपस्थिति में कमी पर जोर ना दे और कनाडा में चल रही जांच में सहयोग करे. हम उम्मीद करते हैं कि भारत राजनयिक संबंधों पर 1961 वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों को बरकरार रखेगा, जिसमें कनाडा के राजनयिक मिशन के मान्यता प्राप्त सदस्यों द्वारा प्राप्त विशेषाधिकार शामिल हैं.

भारत में अब कनाडा के 21 राजनयिक

बता दें कि कनाडा की करीब 20 लाख आबादी है, जिसमें 5 प्रतिशत भारतीय हैं. कनाडा में सबसे ज्यादा भारतीय छात्र मेडिकल समेत अन्य कोर्सों की पढ़ाई करने जाते हैं. वहां करीब 40 प्रतिशत स्टडी परमिट वाले बच्चे रहते हैं. इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने वियना सम्मेलन के उल्लंघन का आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. एक बयान में कहा गया, हमारे द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति में यहां कनाडाई राजनयिकों की बहुत ज्यादा संख्या है. उनका हमारे आंतरिक मामलों में निरंतर हस्तक्षेप देखा जाता है. नई दिल्ली और ओटावा में पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता की जरूरत है. कनाडा के अब भारत में 21 राजनयिक बचे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement