कौन है वो भारतवंशी जो अमेरिका में हिंदू धर्म के लिए खर्च कर रहा करोड़ों?

मिहिर मेघानी नाम के इस भारतवंशी डॉक्टर का कहना है कि हिंदू सिर्फ एक धर्म नहीं है बल्कि ये एक जीवनशैली है. उन्होंने लगभग दो दशक पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 'हिंदू अमेरिका फाउंडेशन' की स्थापना की थी.

Advertisement
मिहिर मेघानी मिहिर मेघानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर इन दिनों चर्चा में है. इसकी वजह है कि वह अमेरिका में हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए चालीस लाख डॉलर देने का ऐलान किया है.

मिहिर मेघानी (Mihir Meghani) नाम के इस भारतवंशी डॉक्टर का कहना है कि हिंदू सिर्फ एक धर्म नहीं है बल्कि ये एक जीवनशैली है. उन्होंने लगभग दो दशक पहले अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 'हिंदू अमेरिका फाउंडेशन' की स्थापना की थी.

Advertisement

उन्होंने इस महीने की शुरुआत में वादा किया था कि वह अगले आठ सालों में हिंदुओं के हितों के लिए 15 लाख डॉलर देंगे. हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए 15 लाख डॉलर की इस मदद को मिला लें तो वह अगले दो दशकों में चालीस लाख डॉलर दान करेंगे. इसके साथ ही वह संभावित रूप से पहले ऐसे भारतवंशी अमेरिकी बन गए हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म के लिए इतनी बड़ी धनराशि देने का वादा किया है.

मिहिर कहते हैं कि मेरी पत्नी और मैं अब तक हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन को 15 लाख डॉलर दे चुके हैं. हमने बीते 15 सालों में हिंदू और भारतीय संगठनों को दस लाख डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद की है. हमने अगले आठ सालों में भारत समर्थित और हिंदू संगठनों को 15 लाख डॉलर देने का संकल्प ले रहे हैं.

Advertisement

लाखों डॉलर दान देने की वजह? 

मिहिर मेघानी ने कहा कि हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए इतनी बड़ी धनराशि देने के पीछे का उद्देश्य यही है कि हम सिर्फ हिंदू धर्म का प्रचार करना चाहते हैं. अधिकतर अमेरिकी नागरिक इस धर्म को आसानी से नहीं समझते क्योंकि वहां अधिकतर लोग ईसाई हैं. 

उन्होंने कहा कि वे अब्राहमिक पृष्ठभूमि से आते हैं. जब वे अन्य धर्मों को देखते हैं तो वे नहीं समझते कि हिंदू धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं है. यह जिंदगी जीने का तरीका है. यह जीवन के बारे में सोचने का तरीका है. वह कहते हैं कि भारत से आ रहे हिंदू ये नहीं समझते कि हिंदुत्व उनकी पहचान है. हमें इसके बारे में बात करने की जरूरत है. 

मिहिर की कमाई के क्या साधन हैं?

उन्होंने बताया कि उनकी ना तो कोई स्टार्टअप कंपनी नहीं है और ना ही वे किसी तरह का साइड बिजनेस करते हैं. मिहिर का कहना है कि वह वेतनपेशा एक डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी एक फिटनेस इंस्ट्रक्टर और ज्वेलरी डिजाइनर हैं. मिहिर कहते हैं कि हमारे पास किसी कंपनी में शेयरहोल्डिंग भी नहीं है. हम अपनी जमापूंजी को सिर्फ हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसार में लगा रहे हैं क्योंकि ये हमारा कर्तव्य है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement