Indians in US: कौन है भारतीय मूल की ये महिला जिसे राष्ट्रपति बाइडेन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय मूल की शकुंतला एल भाया को काउंसिल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन कॉन्फ्रेंस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स (एसीयूएस) में शामिल किया गया है. अमेरिका के डेलावेयर की राजनीति में सक्रिय शकुंतला एक कानूनी फर्म की को-फाउंडर भी हैं. वह डेलावेयर बार एसोसिएशन में भर्ती होने वाली पहली दक्षिण एशियाई भारतीय हैं.

Advertisement
शकुंतला एल भाया शकुंतला एल भाया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

अमेरिकी राजनीति में भारतीय मूल के नागरिकों की पकड़ मजबूत होती जा रही है. खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब एक और भारतवंशी महिला को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 

भारतीय मूल की शकुंतला एल भाया (Shakuntala L Bhaya) को काउंसिल ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन कॉन्फ्रेंस ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स (एसीयूएस) में शामिल किया गया है. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शकुंतला का काम ऐसी सार्वजनिक और निजी संस्थाओं को कानूनी राय देना होगा, जो गलत फैसलों की वजह से मुश्किलों में घिरी हुई हैं. 

Advertisement

कौन है शकुंतला भाया?

अमेरिका के डेलावेयर की राजनीति में सक्रिय शकुंतला एक कानूनी फर्म की को-फाउंडर भी हैं. वह डेलावेयर बार एसोसिएशन में भर्ती होने वाली पहली दक्षिण एशियाई भारतीय हैं.

नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ग्रेजुएट शकुंतला सात सालों से गवर्नर कार्नी के ज्यूडिशियल नोमिनेशन आयोग की सदस्य हैं और मौजूदा समय में डेलावेयर डेमोक्रेटिक पार्टी की कार्यकारी समिति की सदस्य हैं. 

वह कानूनी मामलों में उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा में शामिल रही हैं और लोगों की अदालतों तक पहुंच भी सुनिश्चित करने का प्रयास करती रही हैं. वह 'अमेरिकन एसोसिएशन फॉर जस्टिस' और 'अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन' की सदस्य भी हैं और कोशिश करती रही हैं कि डेमोक्रेटिक कार्यालयों में अधिक से अधिक महिलाओं का चुनाव हो. इसके साथ ही वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों की पैरवी भी करती आई हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement