किर्गिस्तान: झरने पर घूमने गए आंध्र प्रदेश के मेडिकल छात्र की बर्फ में फंसने से मौत

मृतक छात्र दसारी चंदू का परिवार अपने बेटे के शव को वापस लाने में मदद के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के पास पहुंचा. रेड्डी ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया. चंदू के शव को भारत वापस लाने का प्रोसेस चल रहा है.

Advertisement
किर्गिस्तान में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत (फोटो- x/X/@sudhakarudumula) किर्गिस्तान में भारतीय मेडिकल छात्र की मौत (फोटो- x/X/@sudhakarudumula)

अब्दुल बशीर

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:04 AM IST

किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एक 20 वर्षीय मेडिकल छात्र दसारी चंदू (Dasari Chandu) की जमे हुए झरने में फंसने से मौत हो गई. वह छात्र चार अन्य छात्रों के साथ झरने पर गया था, जो आंध्र प्रदेश के ही थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दसारी चंदू किर्गिस्तान में मेडिसिन का सेकेंड इयर का स्टूडेंट था और झरने की बर्फ में फंसने के बाद उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मिठाई की दुकान चलाते हैं पिता

दसारी चंदू विशाखापत्तनम के अनाकापल्ले के रहने वाले थे और उनके पिता 'मदुगुला हलवा' नाम के मिठाई की दुकान चलाते हैं. रविवार को वह गलती से किर्गिस्तान में जमे हुए झरने में फंस गए थे, जहां उनकी मौत हो गई. दसारी चंदू की मौत की खबर पाकर परिवार, दोस्तों और घर वापस आने वाले समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह भी पढ़ें: किर्गिस्तान में लड़कियों की किडनैपिंग क्यों होती है?

दसारी चंदू का परिवार अपने बेटे के शव को वापस लाने में मदद के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के पास पहुंचा. रेड्डी ने किर्गिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया. चंदू के शव को भारत वापस लाने का प्रोसेस चल रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement