ब्रिटेन के एक भारतीय मूल के न्यायाधीश ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी को कई दर्जन से ज्यादा बलात्कार और यौन उत्पीड़न के लिए दोषी मानते हुए उम्र कैद या न्यूनतम 30 साल की सजा सुनाई है. जज परमजीत कौर "बॉबी" ने डेविड कैरिक को 12 महिलाओं के खिलाफ 71 यौन अपराधों के लिए 36 आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उन्होंने कहा कि कैरिक पर 48 बलात्कार के मामले हैं और इससे महिलाओं को विशेष खतरा है. जज ने कहा कि 48 वर्षीय कैरिक तीन दशक तक जेल में रहेगा. इसके बाद वह पैरोल के बारे में सोच सकता है.
साथी को भी उम्र कैद
कैरिक के साथी वेन कूजेंस को भी उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. वह कोरोना महामारी के दौरान सारा एवरार्ड की हत्या का दोषी है. इस घटना के बाद पुलिस के प्रति गुस्सा और अविश्वास बढ़ गया है. कैरिक और कूजेंस सांसदों और विदेशी राजनयिकों की रक्षा का काम करते थे. दोनों एक ही आर्म यूनिट में काम करते थे.
जज ने कहा कि कैरिक ने पीड़ितों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया था. उन्होंने कहा कि केवल आजीवन कारावास की सजा ही उनके अपराधों की गंभीरता को बता सकती है. कैरिक और कूजेंस के अपराधों का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस अधिकारियों से जुड़े अन्य मामले भी सामने आए हैं.
प्रासीक्यूटर टॉम लिटिल ने कोर्ट को बताया कि कैरिक ने कैसे महिलाओं के प्रति हिंसक और क्रूर यौन अपराध के लिए रिश्वत देना शुर किया और एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति का इस्तेमाल किया.
प्रासीक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि कैरिक पीड़ितों को धोखा देने और गुमराह करने के लिए अक्सर अपने आकर्षण पर भरोसा करते था और फिर अपनी शक्ति का इस्तेमाल करता था.
कैरिक अक्सर महिलाओं को अपमानित करता था. वह महिलाओं को छोटी अलमारी में बंद कर देता था और पेशाब करके उनपर कोड़े मारता था.
aajtak.in