यौन अपराध के 71 मामले, 48 बलात्कार के दोषी को 36 उम्र कैद की सजा

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी को कई दर्जन से ज्यादा बलात्कार और यौन उत्पीड़न के लिए दोषी मानते हुए उम्र कैद या न्यूनतम 30 साल की सजा सुनाई है. वह महिलाओं को अपमानित करता था. वह महिलाओं को छोटी अलमारी में बंद कर देता था और पेशाब करके उनपर कोड़े मारता था.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

ब्रिटेन के एक भारतीय मूल के न्यायाधीश ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी को कई दर्जन से ज्यादा बलात्कार और यौन उत्पीड़न के लिए दोषी मानते हुए उम्र कैद या न्यूनतम 30 साल की सजा सुनाई है. जज परमजीत कौर "बॉबी" ने डेविड कैरिक को 12 महिलाओं के खिलाफ 71 यौन अपराधों के लिए 36 आजीवन कारावास की सजा सुनाई. उन्होंने कहा कि कैरिक पर 48 बलात्कार के मामले हैं और इससे महिलाओं को विशेष खतरा है. जज ने कहा कि 48 वर्षीय कैरिक तीन दशक तक जेल में रहेगा. इसके बाद वह पैरोल के बारे में सोच सकता है.

Advertisement

साथी को भी उम्र कैद
कैरिक के साथी वेन कूजेंस को भी उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. वह कोरोना महामारी के दौरान सारा एवरार्ड की हत्या का दोषी है. इस घटना के बाद पुलिस के प्रति गुस्सा और अविश्वास बढ़ गया है. कैरिक और कूजेंस सांसदों और विदेशी राजनयिकों की रक्षा का काम करते थे. दोनों एक ही आर्म यूनिट में काम करते थे.

जज ने कहा कि कैरिक ने पीड़ितों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न किया था. उन्होंने कहा कि केवल आजीवन कारावास की सजा ही उनके अपराधों की गंभीरता को बता सकती है. कैरिक और कूजेंस के अपराधों का पर्दाफाश होने के बाद पुलिस अधिकारियों से जुड़े अन्य मामले भी सामने आए हैं.

प्रासीक्यूटर टॉम लिटिल ने कोर्ट को बताया कि कैरिक ने कैसे महिलाओं के प्रति हिंसक और क्रूर यौन अपराध के लिए रिश्वत देना शुर किया और एक पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी शक्ति का इस्तेमाल किया.

Advertisement

प्रासीक्यूटर ने कोर्ट को बताया कि कैरिक पीड़ितों को धोखा देने और गुमराह करने के लिए अक्सर अपने आकर्षण पर भरोसा करते था और फिर अपनी शक्ति का इस्तेमाल करता था. 

कैरिक अक्सर महिलाओं को अपमानित करता था. वह महिलाओं को छोटी अलमारी में बंद कर देता था और पेशाब करके उनपर कोड़े मारता था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement