भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसदों ने गीता और बाइबिल लेकर ली शपथ, VIDEO

अपने दाहिने हाथ में श्रीमद्भगवत गीता को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शपथ ली. उन्होंने कहा कि मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं कानून के अनुसार महामहिम राजा चार्ल्स, उनके उत्तराधिकारियों के प्रति वफादार रहूंगा और सच्ची निष्ठा रखूंगा. इसलिए भगवान मेरी मदद करें.

Advertisement
बॉब ब्लैकमैन और शिवानी राजा बॉब ब्लैकमैन और शिवानी राजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

ब्रिटेन के आम चुनाव में ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी हार गई है. जबकि लंबे इंतजार के बाद लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की है. ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स में नवनिर्वाचित भारतीय मूल के सांसद देश (ब्रिटेन) के प्रति वफ़ादारी के प्रतीक के रूप में ब्रिटिश क्राउन के प्रति अपनी निष्ठा की शपथ ले रहे हैं. इस दौरान भारतीय मूल के ब्रिटिश सांसदों ने श्रीमद्भगवत गीता और बाइबिल हाथ में लेकर शपथ ली. 

Advertisement

अपने दाहिने हाथ में श्रीमद्भगवत गीता को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शपथ ली. उन्होंने कहा कि मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं कानून के अनुसार महामहिम राजा चार्ल्स, उनके उत्तराधिकारियों के प्रति वफादार रहूंगा और सच्ची निष्ठा रखूंगा. इसलिए भगवान मेरी मदद करें.

पहली बार सांसद बने कनिष्क नारायण ने भी अपनी शपथ के दौरान गीता हाथ में रखी. कनिष्क नारायण लेबर पार्टी के लिए वेल ऑफ़ ग्लैमरगन सीट से चुनाव जीते हैं. कनिष्क वेस्टमिंस्टर संसद में वेल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय मूल के सांसद हैं, कनिष्क ने भी शिवानी राजा की तरह शपथ ली.लीसेस्टर ईस्ट सीट से कंजर्वेटिव सांसद शिवानी राजा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, उन्होंने भारतीय मूल के लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था. शिवानी राजा ने ब्रिटेन की संसद में हाथ में भगवत गीता पकड़कर शपथ ली थी.
 

Advertisement


बॉब ब्लैकमैन लंदन में हैरो ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले टोरी के दिग्गज नेता हैं और ब्रिटिश हिंदुओं के लिए ऑल पार्टी पार्लियामेंट्री ग्रुप (APPG) की अध्यक्षता कर चुके हैं, उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ‘गीता’ और ‘किंग जेम्स बाइबिल’ दोनों को अपने हाथ में रखा.

तनमनजीत सिंह ढेसी और पहली बार सांसद बने गुरिंदर सिंह जोसन, हरप्रीत उप्पल, सतवीर कौर और वरिंदर सिंह जस जैसे कुछ ब्रिटिश सिख सांसदों ने सिख धर्मग्रंथों के साथ शपथ ग्रहण की, लेकिन उन्होंने अपने हाथों में कोई पाठ नहीं लिया. वहीं, लाल दुपट्टे से सिर ढककर प्रीत कौर गिल ने शपथ ग्रहण के दौरान कपड़े में लिपटी 'सुंदर गुटका' को हाथ में रखा. 

केरल के सोजन जोसेफ को केंट के एशफोर्ड से लेबर सांसद चुना गया है, उन्होंने शपथ के दौरान 'न्यू टेस्टामेंट' बाइबिल को हाथ में रखा. इस बीच फिर से निर्वाचित कंजर्वेटिव सांसद प्रीति पटेल, क्लेयर कॉउटिन्हो और लिबरल डेमोक्रेट मुनीरा विल्सन ने 'किंग जेम्स बाइबिल' को चुना.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement