अफ्रीकी देश में मृत मिले दो भारतीय, परिवार ने बताया- विमान से उतारे जाने के बाद नहीं हुआ संपर्क

आइवरी कोस्ट के आबिदजान में दो भारतीय नागरिक मृत पाए जाने के बाद भारतीय एंबेसी लगातार परिवार के साथ मिलकर काम कर रहा है. दोनों भारतीयों के परिवार ने बताया कि उन्हें इथियोपिया में विमान से उतार दिया गया था और तबसे ही उनसे संपर्क नहीं हुआ.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

पश्चिम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के आबिदजान में दो भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं. संजय और संतोष गोयल के रूप में पहचाने गए दोनों इथियोपिया के रास्ते भारत से आइवरी कोस्ट जा रहे थे, जब कथित रूप से यह घटना घटी.

मृतकों के परिवार ने कहा कि संजय और संतोष को किसी कारण से इथियोपिया में विमान से उतार दिया गया था और उसके बाद वे उनसे संपर्क नहीं कर सके थे. इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय दूतावास को भी दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 2018 से अब तक विदेश में 403 भारतीय छात्रों की मौत, कनाडा में सबसे ज्यादा

बताया जा रहा है कि भारतीय दूतावास परिवार की हर जरूरी मदद कर रहा है. दूतावास ने जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से भी बातचीत की है.

परिवार की भारतीय दूतावास कर रहा मदद

आइवरी में भारतीय दूतावास ने कहा, "आबिदजान में दो भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूतावास मृत व्यक्तियों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और जांच में तेजी लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है."

27 फरवरी को दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

27 फरवरी को परिवार के सदस्यों द्वारा दिल्ली पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. वे मदद के लिए आइवरी कोस्ट और इथियोपिया दोनों में भारतीय दूतावासों में भी पहुंचे थे. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, एक भारतीय नागरिक की मौत, 17 लोग घायल

 आबिदजान में पाए गए थे मृत

भारतीय नागरिकों के परिवार ने दिल्ली पुलिस मे दिए अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें विमान से उतारे जाने के बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वे आबिदजान (आइवरी कोस्ट) और इथियोपिया में भारतीय मिशन तक पहुंचे. बाद में उन्हें पता चला कि दोनों आबिदजान में मृत पाए गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement