भारतवंशी अरबपति ने एलन मस्क को लगाई लताड़, बोले- ये खट्टे अंगूर का मामला है

अमेरिका में भारतीय मूल के अरबपति विनोद खोसला और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच सोशल मीडिया पर बहस हो गई. ये सारी बहस मस्क की ओर से OpenAI पर केस दायर करने के बाद हुई.

Advertisement
भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला. भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति विनोद खोसला के बीच सोशल मीडिया पर तगड़ी बहस हो गई. दरअसल, एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ केस दायर किया है. मस्क ने कुछ समझौतों के कथित उल्लंघन का आरोप लगाते हुए OpenAI और उसके सीईओ सैम ऑल्टमैन पर केस फाइल किया है. सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क ने मिलकर ही 2015 में OpenAI की शुरुआत की थी. वहीं, 2019 में विनोद खोसला ने OpenAI के ChatGPT में इन्वेस्ट किया था. उन्होंने 5 करोड़ डॉलर निवेश किए थे.

Advertisement

विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम के को-फाउंडर और खोसला वेंचर्स के फाउंडर हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, खोसला की नेटवर्थ 6.8 अरब डॉलर (लगभग 50 हजार करोड़ रुपये) है. 

क्या हुई दोनों में बहस?

विनोद खोसला और एलन मस्क के बीच ये बहस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हुई. विनोद खोसला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि OpenAI के ChatGPT पर मुकदमा दायर करना खट्टे अंगूर जैसा मामला लगता है.

इस पर मस्क ने भी उन्हें जवाब दिया. मस्क ने जवाब देते हुए लिखा, 'विनोद को नहीं पता कि वो यहां किस बारे में बात कर रहे हैं.'

इसके बाद खोसला ने मस्क को फिर जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'आप पहले आए लेकिन कभी कमिटेड नहीं रहे. रियल प्रोग्रेस के लिए रियल फंडिंग की जरूरत पड़ती है. कई नॉन-प्रॉफिट संस्थाएं प्रॉफिट के तरीके ढूंढती हैं.'

Advertisement

एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि माइक्रोसॉफ्ट से कोलैबरेशन करने के बाद OpenAI अपने मूल मकसद से भटक गई है. 

इन आरोपों पर OpenAI के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर जेसन क्वॉन ने जवाब दिया. उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि कंपनी पर माइक्रोसॉफ्ट का कंट्रोल है. उन्होंने कहा कि अब मस्क OpenAI से जुड़े नहीं हैं और इसी पछतावे के कारण वो आलोचना कर रहे हैं.

क्या है ये मामला?

एलन मस्क ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को की अदालत में OpenAI और उसके सीईओ सैम ऑल्टमैन के खिलाफ केस दायर किया है.

मस्क का दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर OpenAI मानव हितों को दरकिनार कर मुनाफा कमा रही है, जबकि इसका असली मकसद ओपन-सोर्स आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) पर काम करना है.

इसमें उन्होंने मांग की है कि OpenAI और Microsoft पर AGI तकनीक (GPT-4) से मुनाफा कमाने पर रोक लगाई जाए. इस टूल के लिए फीस लेना OpenAI के सिद्धांतों के खिलाफ है.

मस्क OpenAI के फाउंडिंग मेंबर रहे हैं. मस्क ने मुकदमे में OpenAI के फैसलों में माइक्रोसॉफ्ट का प्रभाव होने का आरोप लगाया है. उन्होंने OpenAI से सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी और फिर बहाली की भी आलोचना की. 

एलन मस्क और OpenAI के बीच पहले भी दिक्कतें रही हैं. 2018 में मस्क ने OpenAI को Tesla के साथ मर्ज करने की बात कही थी. लेकिन जब बोर्ड के बाकी सदस्यों ने विरोध किया तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद सैम ऑल्टमैन कंपनी के सीईओ बन गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement