क्या भारत पर लगेगा 500 फीसदी टैरिफ? अगले हफ्ते अमेरिकी संसद में आ रहा बिल

अमेरिका में "रूस पर प्रतिबंध लगाने का अधिनियम 2025" नामक कड़ा प्रतिबंध कानून बनाया जा रहा है, जो रूस के खिलाफ आर्थिक दबाव बढ़ाएगा. इसके तहत रूस से ऊर्जा उत्पाद खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी तक अमेरिकी टैरिफ लगाने का प्रावधान है. भारत, जो यूक्रेन युद्ध के बाद रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है, इस कानून से प्रभावित हो सकता है.

Advertisement
रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका दे सकता है 500 फीसदी टैरिफ का झटका (Photo: PTI) रूस से तेल खरीदने पर अमेरिका दे सकता है 500 फीसदी टैरिफ का झटका (Photo: PTI)

रोहित शर्मा

  • वाशिंगटन,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

आने वाले दिनों में भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है. अमेरिका ऐसे बिल संसद में पेश करने के क़रीब है जिसके तहत रूस से तेल खरीदना भारत के लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है. अगर ये बिल पास हो जाता है तो भारत पर 500 फीसदी टैरिफ़ लग सकता है. अमेरिका का यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में लिया जा रहा है.

Advertisement

अमेरिका में रूस के खिलाफ एक नया और सख्त प्रतिबंध कानून की तैयारी जोरों पर है. यह द्विदलीय बिल, जिसका नाम "रूस पर प्रतिबंध लगाने का अधिनियम 2025" है, यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर आर्थिक दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से बनाया गया है. 

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम और डेमोक्रेटिक सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद संयुक्त रूप से तैयार किया है और व्हाइट हाउस से इसकी मंजूरी भी मिल गई है.

इस कानून के तहत अगर रूस शांति वार्ता में सहयोग नहीं करता या किसी समझौते का उल्लंघन करता है, तो अमेरिका को यह अधिकार मिलेगा कि वह रूस से ऊर्जा खरीदने वाले देशों पर भारी टैरिफ लगा सके. 

यह भी पढ़ें: इंडिया की अगुवाई वाले सोलर अलायंस से अलग हुआ अमेरिका

Advertisement

बिल के सबसे कठोर प्रावधानों के अनुसार, रूस से तेल, गैस, यूरेनियम या अन्य ऊर्जा उत्पाद खरीदने वाले देशों के अमेरिकी आयात पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगाया जा सकता है. सीनेटर ग्राहम का मानना है कि इससे रूस की युद्ध अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा.

भारत इस स्थिति में ख़ासतौर से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूक्रेन युद्ध के बाद भारत ने रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदकर अपनी एनर्जी सेक्टर की आवश्यकताएं पूरी की हैं. हालांकि, इस नए बिल के लागू होने पर भारत को अमेरिकी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है, जिससे भारत-अमेरिका के व्यापार संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है. 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संकेत दिए थे कि यदि भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो अमेरिका टैरिफ बढ़ा सकता है.

विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम रूस को आर्थिक रूप से कमजोर करेगा, लेकिन इससे वैश्विक एनर्जी सेक्टर में अस्थिरता और मित्र देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है. अब अमेरिकी सीनेट में इस बिल पर अगले हफ्ते वोटिंग होने वाली है, जो अंतरराष्ट्रीय संबंधों की दिशा तय करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement