ईरान से जॉर्डन-मिस्र के रास्ते ऐसे निकाले जा रहे भारतीय, देखें तस्वीर

भारत ने सोमवार को ईरान से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला. यह घटना अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद फारस की खाड़ी के देश और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है.

Advertisement
भारत का 'ऑपरेशन सिंधु' ऑपरेशन भारत का 'ऑपरेशन सिंधु' ऑपरेशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

मिडिल ईस्ट में चल रहे तनाव को देखते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सिंधु' के तहत अपने नागरिकों को प्रभावित इलाकों से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहा है. बीती रात बनी नई स्थितियों के बाद इंडियन एयरफोर्स ने एक्शन लेते हुए नया मिशन शुरू किया है. 

भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा, "पश्चिम एशिया के संघर्ष प्रभावित इलाकों में बढ़ते तनाव की वजह से भारतीय वायुसेना के सी-17 विमानों ने भारतीय नागरिकों और मित्र देशों के नागरिकों को निकालने के लिए जॉर्डन और मिस्र से मिशन शुरू किया है. भारतीय वायुसेना ज़रूरत के वक्त देश और दुनिया भर में सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है."

Advertisement

ईरान से 290 भारतीयों और 1 श्रीलंकाई नागरिक निकाले गए

भारत ने सोमवार को ईरान से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई नागरिक को निकाला. यह घटना अमेरिका द्वारा ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद फारस की खाड़ी के देश और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है. निकाले गए लोगों के नए जत्थे के साथ, भारत अब तक ईरान से 2003 भारतीयों को वापस ला चुका है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "सोमवार को शाम 7.15 बजे नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से दो सौ नब्बे भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई को मशहद से निकाला गया.

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अब तक 2003 भारतीय नागरिकों को ईरान से सुरक्षित वापस लाया जा चुका है. नई दिल्ली के निकासी अभियान ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल से जॉर्डन की राजधानी लाए गए 161 भारतीयों को अम्मान से एक स्पेशल फ्लाइट से नई दिल्ली लाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ईरान के बाद इजरायल के वॉर जोन से निकाले जा रहे भारतीय नागरिक, ऑपरेशन सिंधु किया लॉन्च

भारत का ऑपरेशन सिंधु

भारत ने दोनों देशों के बीच बढ़ती दुश्मनी को देखते हुए ईरान और इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए पिछले हफ्ते ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था. इजराइल और ईरान ने एक-दूसरे के शहरों, सैन्य और सामरिक सुविधाओं पर एक हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले दुश्मनी शुरू होने के बाद से सैकड़ों मिसाइलों और ड्रोनों को दागा है.

रविवार की सुबह अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर बमबारी के बाद तनाव काफी बढ़ गया. भारत ने बुधवार से ईरान के मशहद, अर्मेनिया की राजधानी येरेवन और तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अश्गाबात से संचालित चार्टर्ड फ्लाइट्स के ज़रिए अपने नागरिकों को निकाला है. ईरान ने मशहद से तीन चार्टर्ड उड़ानों की सुविधा के लिए शुक्रवार को हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध हटा दिए.

पहली फ्लाइट शुक्रवार देर रात 290 भारतीयों के साथ नई दिल्ली पहुंची, जबकि दूसरी फ्लाइट शनिवार दोपहर 310 भारतीयों के साथ राष्ट्रीय राजधानी पहुंची. गुरुवार को अर्मेनिया की राजधानी येरेवन से एक और फ्लाइट आई. शनिवार की सुबह अश्गाबात से एक विशेष निकासी फ्लाइट नई दिल्ली में उतरी.

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement