ब्रिटेन में एक ऐसा दलाल पकड़ा गया है, जो लोगों से मोटी रकम वसूलकर उनकी जगह ड्राइविंग टेस्ट देता था. आरोपी भारतीय मूल का रहने वाला है और अब तक ऐसे 36 लोगों के नाम पर ड्राइविंग की थ्योरी टेस्ट दे चुका है, जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी. ये उनकी जगह बैठकर ड्राइविंग टेस्ट क्लियर करवाता था. इस जालसाजी में वो करोड़ों रुपए की कमाई कर चुका है.
'द रीडिंग क्रॉनिकल' अखबार ने इस सप्ताह एक रिपोर्ट में 34 वर्षीय सतविंदर सिंह के बारे में जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, सतविंदर ने हर बार परीक्षा देने के नाम पर 1500-1500 पाउंड वसूल किए. जबकि परीक्षा का शुल्क सिर्फ 23 पाउंड है. जांच में यह पाया गया है कि सतविंदर ने 4 साल में दक्षिणी इंग्लैंड के रीडिंग क्षेत्र समेत कई स्थानों पर इतनी सारे टेस्ट दिए कि ब्रिटेन की ‘ड्राइविंग और वाहन मानक एजेंसी’ (DVSA) ने उसे पकड़ने के लिए परीक्षण केंद्रों पर तस्वीर लगा दीं.
ड्राइविंग देने पहुंचा तो पकड़ा गया आरोपी
आरोपी सतविंदर को इस महीने की शुरुआत में तब गिरफ्तार किया गया था, जब उसने अमृतपाल सिंह के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट देने पहुंचा था. यहां टेस्ट से पहले ही सतविंदर पकड़ में आ गया.
'फीस 23 पाउंड, वसूलता था 1500 पाउंड'
अखबार ने आगे बताया कि परीक्षण केंद्र के स्टाफ ने संदिग्ध को परीक्षा देने की अनुमति दी और पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि सतविंदर सिंह ने परीक्षण केंद्रों पर वास्तविक उम्मीदवारों की बजाय खुद टेस्ट देने की बात कुबूल की है. इस जालसाजी में बड़े तौर पर मुनाफा कमाया गया है. इसे संगठित अपराध के रूप में रखा जा सकता है. टेस्ट को लेकर 23 पाउंड फीस है. लेकिन, आरोपी ने वास्तविक उम्मीदवारों से 1,500 पाउंड तक वसूल किए हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि वास्तविक उम्मीदवार अक्सर अंग्रेजी बोल या समझ नहीं पाते थे, इस बात का सतविंदर ने फायदा उठाया है.
'आरोपी ने धोखाधड़ी की बात कुबूल की'
सतविंदर सिंह को ड्राइविंग टेस्ट को लेकर पहली बार कथित तौर पर 10 मई, 2019 को यूके के आसपास के केंद्रों में देखा गया था. सतविंदर को इस हफ्ते रीडिंग मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां उसने गलत जानकारी देकर धोखाधड़ी करने की बात कबूल की है. उसने स्वीकार किया कि उसका इरादा कर्मचारियों को धोखा देकर यह विश्वास दिलाना था कि वह अमृतपाल सिंह है, ताकि उस नाम से ड्राइविंग थ्योरी टेस्ट दे सके. इसी तरह के 35 अन्य अपराधों को भी स्वीकार किया है, जिन पर सजा सुनाए जाने से पहले विचार किया जाना है.
ब्रिटेनः नशे में धुत्त महिला को फ्लैट में ले जाकर रेप करने के आरोपी भारतीय छात्र को 6 साल की जेल
'अब तय होगी सजा की तारीख'
माना जाता है कि उसने जिन अन्य परीक्षण केंद्रों में जालसाजी की है, उनमें मैनचेस्टर, शेफील्ड, साउथगेट, ऑक्सफोर्ड, आयल्सबरी, गिल्डफोर्ड, स्टेन्स और ब्रिस्टल का नाम शामिल है. इस मामले में अब सजा की तारीख तय होगी. तब सतविंदर को कोर्ट में बुलाया जाएगा. हालांकि, अभी उसे इस शर्त पर जमानत दे दी गई है कि वो कोई और ‘ड्राइविंग थ्योरी’ टेस्ट नहीं देगा.
अवैध अप्रवासियों की ब्रिटेन में No Entry... ऋषि सुनक ने बनाया जहाज पर रखने का प्लान
aajtak.in