इमरान खान पीटीआई अध्यक्ष पद के लिए नहीं लड़ेंगे चुनाव, गोहर खान करेंगे नामांकन

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बैरिस्टर गोहर खान पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार होंगे. इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और कई कानूनी लड़ाइयों में उलझे हुए हैं. उनकी पार्टी ने एक्स पर एक पूर्व बयान में नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पर 'अटकलों' का जोरदार खंडन किया था.

Advertisement
इमरान खान-फाइल फोटो इमरान खान-फाइल फोटो

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पीटीआई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे. इमरान खान जेल में बंद हैं. आगामी आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष पद के लिए बैरिस्टर गोहर खान को नामित किया है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, बैरिस्टर अली जफर ने घोषणा की कि अध्यक्ष इमरान खान 2 दिसंबर को होने वाले इंट्रा-पार्टी चुनाव नहीं लड़ेंगे और बैरिस्टर गोहर खान को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है.

Advertisement

दरअसल, अली जफर का बयान इमरान खान की पार्टी के भीतर भ्रम की स्थिति पैदा होने के एक दिन बाद आया है, जब उन्होंने अपने ही वरिष्ठ नेताओं में से एक के बयान को खारिज कर दिया था, जिन्होंने दावा किया था कि जेल में बंद नेता आगामी इंट्रा-पार्टी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे.

गोहर खान ने कहा, 'इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष थे, हैं और रहेंगे. मैं खान के लौटने तक अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.' पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) फरवरी में होने वाले आम चुनावों से पहले 'बल्ले' को अपने चुनाव चिन्ह के रूप में बरकरार रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 20 दिन की समय सीमा के भीतर अंतर-पार्टी चुनाव कराने के लिए तैयार है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बैरिस्टर गोहर खान पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार होंगे. इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और कई कानूनी लड़ाइयों में उलझे हुए हैं. उनकी पार्टी ने एक्स पर एक पूर्व बयान में नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव पर 'अटकलों' का जोरदार खंडन किया था.

Advertisement

पार्टी की कोर कमेटी ने सोमवार को पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा दी गई 20 दिनों की समय सीमा के भीतर इंट्रा-पार्टी चुनाव कराने की औपचारिक मंजूरी दे दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement