'ब्लैकमेल ना करें', इमरान खान की अपने ही रक्षा मंत्री से हुई जमकर भिड़ंत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के बीच तनातनी की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने आरोप लगाया है कि इमरान खान सरकार खैबर पख्तूनख्वा की उपेक्षा कर रही है. स्थिति यही बनी रही तो यहां के लोग इमरान खान को वोट नहीं देंगे. इतना सुनकर इमरान खान भड़क गए और उन्होंने रक्षा मंत्री को झिड़क दिया.

Advertisement
इमरान खान और उनके रक्षा मंत्री में तनातनी (Photo- Reuters) इमरान खान और उनके रक्षा मंत्री में तनातनी (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • इमरान खान के रक्षा मंत्री ने लगाया केपी के अनदेखी का आरोप
  • कहा- गैस कनेक्शन नहीं तो वोट नहीं
  • इमरान खान भड़के

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही रक्षा मंत्री पर नाराज हो गए और उन पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. गुरुवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के संसदीय दल की बैठक के दौरान पाकिस्तान सरकार में रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने इमरान खान सरकार द्वारा खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की उपेक्षा करने की शिकायत की. सूत्रों के अनुसार, उनकी बात सुनकर इमरान खान नाराज हो गए और उन्होंने अपने रक्षा मंत्री को झिड़क दिया.

Advertisement

पाकिस्तान के अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्री ने बैठक में कथित तौर पर कहा कि अगर केपी के लोगों को नए गैस कनेक्शन नहीं दिए गए तो वो इमरान खान को वोट नहीं देंगे.

संसदीय दल की बैठक संसद भवन में आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री इमरान खान ने की. बैठक में विवादास्पद पूरक वित्त विधेयक, 2022 यानी मिनी बजट को मंजूरी दे दी गई.

सूत्रों के मुताबिक, खट्टक को लगता है कि बिजली और गैस के प्रावधान के मामले में खैबर पख्तूनख्वा (केपी) की उपेक्षा की जा रही है जबकि पाकिस्तान के अन्य राज्यों के लोग इन सुविधाओं का आनंद ले रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि रक्षा मंत्री ने इमरान खान से कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो केपी के लोग पीटीआई को वोट नहीं देंगे.

Advertisement

हालांकि, खट्टक ने बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने न तो इमरान खान से कड़े शब्दों में बात की और न ही पीएम को वोट न देने की कोई धमकी दी. उन्होंने पीएम के समक्ष बस केपी में  गैस की कमी और नए गैस कनेक्शन पर प्रतिबंध का मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा, 'इमरान खान मेरे नेता और प्रधानमंत्री हैं और मैंने उनसे ये नहीं कहा कि अगर केपी के लोगों को गैस कनेक्शन नहीं दिए गए तो मैं उन्हें वोट नहीं दूंगा.'

राजनीतिक मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शहबाज गिल ने बाद में पुष्टि की कि रक्षा मंत्री ने केपी के लोगों के लिए गैस का प्रावधान नहीं करने का मुद्दा उठाया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर को बताया कि केपी में गैस आपूर्ति योजनाओं को बंद किया जा रहा है और राज्य के लोगों को कोई नया गैस कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने रक्षा मंत्री से कहा कि वो अपनी जेब भरने के लिए सत्ता में नहीं आए थे और उनके पास कोई कारखाना या मिल नहीं है.

सूत्रों ने बताया कि अपने रक्षा मंत्री की शिकायतों पर इमरान खान नाराज हो गए और उन्होंने परवेज खट्टक से कहा कि वो उन्हें ब्लैकमेल करना बंद करें. इस पर रक्षा मंत्री मीटिंग हॉल से बाहर चले गए लेकिन बाद में प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस बुला लिया.

Advertisement

शहबाज गिल ने मीडिया को बताया कि परवेज खट्टक सिर्फ एक कप चाय पीने के लिए बाहर गए थे और बाद में बैठक में लौट आए. वहीं, खट्टक ने मीडिया को बताया कि वो धूम्रपान करने के लिए मीटिंग हॉल से निकले थे. उन्होंने कहा, 'मैं धूम्रपान करने वाला आदमी हूं और मैं धूम्रपान करने के लिए मीटिंग हॉल के बाहर गया था.'

संसदीय दल की बैठक के बाद इमरान खान ने फिर से रक्षा मंत्री को अपने कक्ष में बुलाया और उन्होंने मीटिंग में खट्टक के रवैए पर फिर से नाराजगी व्यक्त की.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement