पाकिस्तान में बढ़े डीजल-खाद के दाम, सड़क पर उतरे किसान, दी ट्रैक्टर रैली की चेतावनी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को किसानों के विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान में बिजली बिल में बढ़ोतरी, उर्वरक, ईंधन और डीजल की कीमतों बढ़ोतरी के चलते किसान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • पाकिस्तान में खाद-डीजल के बढ़े दाम
  • बिजली बिल वृद्धि से परेशान किसान
  • 31 मार्च को ट्रैक्टर रैली की दी चेतावनी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को किसानों के विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान में बिजली बिल में बढ़ोतरी, उर्वरक, ईंधन और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते किसान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के किसानों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली. किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वो लाहौर और इस्लामाबाद में 31 मार्च को ट्रैक्टर रैली निकालेंगे.

Advertisement

यह पहली दफा नहीं है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले नवंबर-दिसंबर 2020 में एकजुट विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान में एकजुट विपक्ष की रैलियों ने इमरान खान की कुर्सी को हिलाकर रख दिया था. 

पाकिस्तान में पिछले साल अक्टूबर में से ही 11 विपक्षी दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) का अलग-अलग हिस्सों में रैली शुरू हो गई थी. इन रैलियों में बड़े पैमाने पर भीड़ जुट रही थी और इमरान खान की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही थी.

विपक्षी दलों की पहली रैली 16 अक्टूबर को गुजरांवाला में, जबकि दूसरी रैली 18 अक्टूबर को कराची में हुई थी. तीसरी रैली 25 अक्टूबर को क्वेटा में और चौथी रैली 22 नवंबर को पेशावर में हुई थी. विपक्षी दलों की 5वीं रैली पंजाब के मुल्तान शहर में की थी. 13 दिसंबर को विपक्षी दलों ने लाहौर में रैली कर प्रदर्शन जताया था. कई रैलियों को पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने संबोधित किया था. इन रैलियों में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज काफी एक्टिव रही थीं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement