अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में घरों की दीवारों पर 'Go Away Milton' के नारे ने सभी का ध्यान खींचा है. यह हालात राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' की याद दिलाती है, जिसमें लोग भूतों से बचने के लिए दीवारों पर इस तरह के मैसेज लिखते हैं. चक्रवात मिल्टन का असर फ्लोरिडा के गल्फ कोस्ट पर 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं.
इस क्षेत्र में हाल ही में तूफान हेलन ने कहर बरपाया था, और दो साल पहले आए चक्रवात इयान ने भी काफी तबाही मचाई थी, जिससे शहर उबरने की कोशिश ही कर रहा था कि अब एक और चक्रवात ने दस्तक दे दी है. मिल्टन, जो पहले कैटेगरी 5 का तूफान था, अब कैटेगरी 4 में रखा गया है, लेकिन फिर भी यह फ्लोरिडा राज्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में चक्रवाती तूफान हेलेन से 50 से ज्यादा लोगों की मौत, मेक्सिको में 'जॉन' का कहर
8-12 फीट उठ सकती हैं तूफानी लहरें
लोकल मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात मिल्टन से 8-12 फीट या 2.4 से 3.6 मीटर तक तूफानी लहरें उठ सकती हैं. इस हाई अलर्ट के बीच कि फ्लोरिडा में गल्फ कोस्ट और आसपास रहने वाले लोगों को खाली करने का आदेश दिया गया है. रेस्क्यू टीम उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं.
टाम्पा बे क्षेत्र में ज्यादा खतरा
एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि चक्रवात मिल्टन बुधवार को टाम्पा बे क्षेत्र में लैंड कर सकता है, जो 1921 के बाद से किसी भी बड़े तूफान का शिकार नहीं हुआ है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने फ्लोरिडा के लिए एक इमरजेंसी का ऐलान किया है, और 7,000 बचाव कर्मियों को वहां सहायता के लिए तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली में 36 डिग्री का सितम, UP में बिजली-तूफान की आशंका! जानें देशभर के मौसम पर लेटेस्ट अपडेट
मदर नेचर के खिलाफ जाओगे तो...!
टाम्पा की मेयर जेन कास्टर ने चेतावनी दी है और कहा है, "मदर नेचर के खिलाफ जाएंगे तो 100% उसकी ही जीत होती है." मसलन, उनके कहने का मतलब है कि जिस तरह से तेजी से क्लाइमेट चेंज हो रहा है, और हालात बिगड़ रहे हैं तो धरती इसका बदला लेगी है. मसलन, अक्सर अमेरिकी राज्यों और मेक्सिको में बाढ़ की समस्या बनी रहती है. अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलाइना अब भी बाढ़ की चपेट में है.
aajtak.in