क्यूबा में Hurricane Ian ने मचाई तबाही, अंधेरे में डूबा हवाना, फ्लोरिडा में दी दस्तक

तूफान इयान का कहर जारी है. क्यूबा में इयान ने जमकर तबाही मचाई है. यहां पावर ग्रिड ठप पड़ने से घरों में बिजली गुल हो गई है, जिससे देश के 1.1 करोड़ लोग अंधेरे में जी रहे हैं. वहीं, अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान ने दस्तक दे दी. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लोगों से सभी उचित दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है.

Advertisement
क्यूबा में तूफान इयान का कहर क्यूबा में तूफान इयान का कहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

ट्रॉपिकल तूफान इयान (Ian) ने क्यूबा में जमकर तबाही मचाई है. तूफान की वजह से क्यूबा में पावर ग्रिड ठप हो गया, जिससे कई शहर अंधेरे में डूब गए. इससे देश के 1.1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में बुधवार तड़के तूफान इयान ने दस्तक दी. फ्लोरिडा में बड़े पैमाने पर तबाही होने का अनुमान जताया जा रहा है. इससे पहले कई अन्य राज्यों में भी तूफान का कहर जारी है.

Advertisement
क्यूबा में तूफान इयान का कहर

तूफान इयान ने मंगलवार को क्यूबा के पिनार डेल रियो प्रांत में दस्तक दी थी, जिसके बाद वहां से हजारों लोगों को बाहर निकाला गया. तूफान से मची तबाही में दो लोगों की मौत हो गई. तूफान की वजह से हवाना में तेज हवाएं और समुद्र की बड़ी-बड़ी लहरें उठती देखी जा सकती हैं.

क्यूबा में तूफान इयान का कहर

'यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर' ने कहा कि तूफान के प्रभाव की वजह से क्यूबा में 205 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं. सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में पिनार डेल रियो, आर्टेमिसा और मायाबेक प्रांतों में बिजली के गिरे हुए तार और टूटी सड़कें नजर आ रही हैं.

क्यूबा में तूफान इयान का कहर

तूफान की दस्तक के बाद क्यूबा में हर जगह जमीन से उखड़े पेड़, कचरे का अंबार और बिजली और टेलीफोन के उखड़े हुए वायर देखे जा सकते हैं.

Advertisement
क्यूबा में तूफान इयान का कहर

अमेरिकी नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक, तूफान इयान की तीव्रता को देखते हुए इसे बुधवार को कैटेगरी 4 में रखा गया.

अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में दी तूफान ने दस्तक

तूफान इयान ने बुधवार तड़के अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही फ्लोरिडा में तेज हवाएं चलने लगी और मूसलाधार बारिश हुई, जिससे बाढ़ की आशंका जताई जा रही है.

इस बीच फ्लोरिडा में बुधवार को तेज हवाएं और बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने तूफान की वजह से बाढ़ की चेतावनी भी दी है. 

नेशनल हरिकेन सेंटर ने से इस तूफान को अत्यधिक खतरनाक बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में फ्लोरिडा के तटीय शहर नेपल्स में पानी में डूबी कारें देखी जा सकती हैं. 

इयान से फ्लोरिडा में लाखों लोगों के प्रभावित होने की संभावना है. यूए बॉर्डर पैट्रोल टीम का कहना है कि नौका डूबने से 20 प्रवासी लापता हो गए हैं. इस तूफान को सदी का सबसे शक्तिशाली और भयानक बताया जा रहा है. 

तूफान के कहर को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि सरकार अलर्ट पर है. यह तूफान बहुत ही खतरनाक और जानलेवा है. 

बाइडेन ने कहा कि आपको सभी तरह के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. जोखिमभरे स्थानों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement