Ground Report: हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर दागी 5 मिसाइलें, IDF ने यूं कर दिया तबाह

इजरायली सेना ने लेबनान की तरफ से दागे गए पांच प्रोजेक्टाइल को सफलतापूर्वक बेअसर कर किया. ये हमले गैलीली क्षेत्र, हाइफा और कार्मेल क्षेत्रों में किए गए थे. अमेरिका इस बीच इजरायल की रक्षा के लिए एक उन्नत मिसाइल डिफेंस सिस्टम भेजने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement
इजरायली सैनिक. (AP Photo) इजरायली सैनिक. (AP Photo)

गौरव सावंत

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

लेबनान से हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर पांच प्रोजेक्टाइल दागे, जिसे इजरायली सेना ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट किया. ये घटना अपर गैलीली, सेंट्रल गैलीली, वेस्टर्न गैलीली, हाइफा, और कार्मेल क्षेत्रों में सुबह 9 बजे हुई. आजतक के गौरव सावंत इजरायल से ग्राउंड रिपोर्ट दे रहे हैं, जिन्होंने बताया कि प्रोजेक्टाइल दागने के साथ ही इन क्षेत्रों में 8.59 से 9.01 बजे तक सायरन भी बजने लगे.

Advertisement

हाल ही में, 1 अक्टूबर को इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ एक ग्राउंड अटैक शुरू किया था. इस संघर्ष के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हवाई और रॉकेट हमले कर रहे हैं. इजरायली हवाई हमलों में लेबनान में मरने वालों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद हिज्बुल्लाह के लड़ाके इजरायली सैनिकों के साथ लेबनान में टकरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Ground Report: इजरायल की बमबारी में विस्थापित लेबनानियों का नहीं कोई बसेरा, ऐसी हालत में रह रहे लोग

इजरायल का मकसद क्या है?

इजरायल का कहना है कि उसका प्रमुख मकसद 60,000 निवासियों की वापसी कराना है जो उत्तरी इजरायल में बमबारी के कारण पलायन कर चुके हैं. इस बीच इजरायली सेना भी लेबनान में हवाई हमले कर रही है. आलम ये है कि इसकी वजह से लेबनान में लाखों लोग बेगर हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इजरायल पर ईरानी खतरे भी मंडरा रहे हैं, जिससे बचाव के लिए अमेरिका हर संभव कोशिशों में जुटा है.

Advertisement

ईरानी खतरे से निपटने के लिए अमेरिका का समर्थन

इस बीच, अमेरिका इजरायल को एक अडवांस्ड एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम भेजने की तैयारी कर रहा है, जिसे अमेरिकी सेना संचालित करेगी. 1 अक्टूबर को ईरान द्वारा इजरायल पर लगभग 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के बाद, अमेरिका इजरायल के साथ बातचीत कर रहा है.

यह भी पढ़ें: इजरायली हमले की चपेट में आया UN का पांचवां शांति सैनिक, लेबनान में बिगड़ रहे हालात

इजरायल ने इस हमले का अब तक जवाब नहीं दिया है, लेकिन उसने चेतावनी दी है कि ईरान पर वे जबरदस्त हमले करेंगे. ईरान की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल का खतरा है, जिसे बे्सर करने के लिए अमेरिका इजरायल को THAAD एयर डिफेंस सिस्टम को तैनात करेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement