कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर, दीवारों पर हिंदू विरोधी नारेबाजी से भड़का भारतीय समुदाय

कनाडा में भारत के कॉन्सुलेट ऑफिस की ओर से मंगलवार को बयान जारी कर बताया गया कि मंदिर में तोड़फोड़ की इस घृणास्पद घटना से कनाडा में हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. हमने कनाडा प्रशासन के समक्ष इस मामले को लेकर अपनी चिंता जताई है. भारतीय धरोहर का प्रतीक रहे इस मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी घृणास्पद बातें लिखी गई हैं. 

Advertisement
कनाडा का गौरी शंकर मंदिर कनाडा का गौरी शंकर मंदिर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

कनाडा में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. इस बार ब्रैम्पटन के एक लोकप्रिय हिंदू मंदिर पर हिंदू विरोधी नारे लिखे गए हैं, जिससे भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. टोरंटो में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ने गौरी शंकर मंदिर में तोड़फोड़ की इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मंदिर को नुकसान पहुंचाए जाने की घटना से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. 

Advertisement

कनाडा में भारत के कॉन्सुलेट ऑफिस की ओर से मंगलवार को बयान जारी कर बताया गया कि मंदिर में तोड़फोड़ की इस घृणास्पद घटना से कनाडा में हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. हमने कनाडा प्रशासन के समक्ष इस मामले को लेकर अपनी चिंता जताई है. भारतीय धरोहर का प्रतीक रहे इस मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी घृणास्पद बातें लिखी गई हैं. 

कनाडा प्रशासन फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है. ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ एकलौती घटना नहीं है. बीती जुलाई से जुलाई में इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं. बीते सितंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में बयान जारी कर कहा था कि भारतीयों के खिलाफ घृणा और भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है. भारत सरकार ने इन घटनाओं की उचित जांच का आग्रह किया था.  

Advertisement

कनाडा सरकार के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2019 और 2021 के बीच कनाडा में धर्म, सेक्सुअल ओरिएंटेशन और नस्ल से जुड़े हेट क्राइम के 72 फीसदी मामले बढ़े हैं. इससे अल्पसंख्यक समुदायों विशेष रूप से भारतीय समुदाय में खौफ बढ़ा है. 

कनाडा के अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी हिंदू मंदिर पर लगातार हमले बढ़ने से भारतीय समुदाय भड़का हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement