'भारत में हिंदू मुस्लिमों के साथ...', अपने ही देश पर भड़के फवाद चौधरी

पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए कट्टरपंथियों की आलोचना की है. इस पोस्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक दिव्यांग हिंदू छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया गया. बकरीद के मौके पर कट्टरपंथियों का एक समूह उसके कमरे में जबर्दस्ती घुस आया. इस दौरान कट्टरपंथियों ने हिंदू छात्र पर कलमा पढ़ने का दबाव डाला.

Advertisement
 Ch Fawad Hussain (Representative image) Ch Fawad Hussain (Representative image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

पाकिस्तान में अक्सर अल्पसंख्यकों को कट्टरपंथियों की ज्यादती का सामना करना पड़ता है. वहां रहने वाले हिंदुओं के साथ-साथ सिख धर्म के लोगों पर भी आए दिन जुल्म ढाए जाने की खबरें आती रहती हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से ऐसा एक और मामला सामने आ रहा है. यहां पर कट्टरपंथियों के समूह ने एक दिव्यांग हिंदू छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया है.

कट्टरपंथियों ने कहा कलमा पढ़ो, धर्म बदलो

Advertisement

सोरथ सिंधु नाम की एक पाकिस्तानी X यूजर ने राहुल देसर नाम के हिंदू युवक के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है. इस पोस्ट के मुताबिक, राहुल देसर का दिव्यांग छोटा भाई हायर स्टडीज के लिए इस्लामाबाद में है. वह इस्लामाबाद के शाहीन I-8 नाम के प्राइवेट हॉस्टल में रहता है. कल बकरीद के मौके कुछ कट्टरपंथी उनके कमरे में घुस आए. उसके साथ कलमा पढ़ने के लिए जबर्दस्ती करने लगे. साथ ही हिंदू धर्म बदलने को लेकर भी दबाव डाला. इसके अलावा वे अपने साथ हिंदू छात्र के कमरे में बीफ भी लेकर पहुंचे हुए थे.

हॉस्टल के वॉचमैन ने कट्टरपंथियों का दिया साथ 

राहुल देसर के मुताबिक, हॉस्टल में उनके भाई के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कट्टरपंथियों की मदद हॉस्टल के ही वॉचमैन ने की. उसने ही एक हिंदू छात्र के हॉस्टल में रहने की जानकारी कट्टरपंथियों को दी थी. राहुल देसर का कहना है कि उनके भाई की सुरक्षा पर खतरा है. पाकिस्तान में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं. वे सब इससे थक चुके हैं.

Advertisement

फवाद अहमद हुसैन चौधरी ने कट्टरपंथियों की आलोचना की

अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व संघीय सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद अहमद चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर सोरथ सिंधु के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, "और हम चाहते हैं कि भारत में हिंदू मुस्लिमों के साथ अच्छा व्यवहार करें? और यहां ऐसी दुखद स्थिति है. इंसान को भी मयस्सर नहीं है इंसान होना."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement