स्कूलों, मस्जिदों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर रॉकेट-मिसाइलें दाग रहा हमास, इजरायल ने दिखाए सबूत

इजराइल और हमास के बीच जंग अब तेज हो गई है. इजरायल ने शनिवार को दक्षिणी गाजा में हवाई हमले किए. एक इजरायली विमान ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद के नीचे कैंपस पर हमला किया. यहां हमास के लड़ाकों का कब्जा था. इस बीच, हमास के लड़ाके भी इजरायल पर बम बरसा रहे हैं. वो इजरायल में भीड़भाड़ वाली जगहों को चुन रहे हैं. वहां मिसाइल और रॉकेट दागे जा रहे हैं.

Advertisement
इजरायल ने हमास के हमलों के सुबूत दिखाए हैं. इजरायल ने हमास के हमलों के सुबूत दिखाए हैं.

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:58 AM IST

इजरायल और हमास के बीच 16 दिन से जंग चल रही है. इजरायल की सेना लगातार गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों के खात्मे को लेकर ऑपरेशन चला रही है. जमीन और आसमान से हमले किए जा रहे हैं. इस बीच, हमास के लड़ाके अभी भी बर्बरता से बाज नहीं आ रहे हैं. वो नागरिकों को निशाना बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों को चुन रहे हैं और वहां रॉकेट-मिसाइलें छोड़कर तबाही मचाने की कोशिश कर रहे हैं. यह दावा इजरायल की सेना ने किया है. IDF ने सुबूत भी दिखाए हैं.

Advertisement

इजरायल रक्षा बलों ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें गाजा पट्टी में सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर के पास हमास के रॉकेट लांचर दिखाई दे रहे हैं. इजरायली सेना का कहना है कि युद्ध की शुरुआत के बाद से हमास आतंकवादी संगठन बर्बरता कर रहा है. वो इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है और नागरिकों और किंडरगार्टन, स्कूलों और मस्जिदों जैसी सार्वजनिक जगहों को निशाना बना रहा है. हमास जानबूझकर इजरायली नागरिकों पर अपने रॉकेट दागता है. इजरायली सेना ने इसके सुबूत भी शेयर किए हैं और हमास के मिसाइल लॉन्चर्स की तस्वीरें दिखाई हैं.

वीडियो में देखें कैसे हमला किया?

हमास के लड़ाकों ने एक किंडरगार्टन के बगल में मिसाइल से हमला किया है. हमास मिसाइल लॉन्चर की एक हवाई तस्वीर...


हमास के मिसाइल लॉन्चर ने एक मस्जिद के पास हवाई हमला किया है.

Advertisement

स्कूलों के पास मिसाइल छोड़ी जा रही हैं. तस्वीर में देखें-

संयुक्त राष्ट्र भवन के बगल में मिसाइल लॉन्चर की एक तस्वीर...

गाजा के अंदर इजरायली सेना और हमास के लड़ाकों में वॉर!

सीएनएन ने फिलिस्तीनी समूह के आतंकवादी अल-कसम ब्रिगेड के हवाले से बताया कि इजरायली रक्षा बल और हमास के लड़ाके कथित तौर पर गाजा के अंदर भिड़ गए हैं. पट्टी के अंदर जमीनी स्तर पर दोनों पक्षों के बीच पहली सीधी मुठभेड़ हुई है. इससे पहले दिन में इजरायली सेना ने कहा था, हमारे सैनिक गाजा पट्टी पर जमीनी आक्रमण के लिए तैयार हैं. सेना ने बताया कि रविवार को हमास नियंत्रित गाजा पट्टी पर हमले के दौरान एक एंटी-टैंक मिसाइल से एक इजरायली सैनिक की मौत हो गई. 

सेना ने बयान में कहा, आईडीएफ टैंक और एक इंजीनियरिंग वाहन की ओर दागी गई एंटी-टैंक मिसाइल के परिणामस्वरूप एक आईडीएफ (इजरायल रक्षा बल) सैनिक की मौत हो गई. दो मामूली रूप से घायल हो गए. इजरायल लंबे समय से हमास पर गाजा के नागरिक इलाकों से युद्ध संचालन करने का आरोप लगाता रहा है.

16 दिन में 5800 से ज्यादा लोग मारे गए

इजरायल-हमास हमास युद्ध के 16 दिन हो गए हैं. इजरायल के इतिहास के सबसे घातक युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या 5,869 हो गई है. इनमें गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,469 हो गई है. जबकि 1400 इजरायली मारे गए हैं. ये युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इजरायली रक्षा बलों ने बताया कि सेना ने गाजा में जमीनी ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली है.  

Advertisement

बेंजामिन नेतन्याहू ने भी पश्चिमी नेताओं से की बात

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को पश्चिमी नेताओं के साथ बातचीत की. इनमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, स्पेनिश प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे का नाम शामिल है. नेतन्याहू ने वैश्विक नेताओं को हमास के खात्मे के लिए लोगों की एकता और दृढ़ संकल्प के बारे में बताया और कहा कि हमास पर इजरायल की जीत पूरी दुनिया के लिए एक जीत होगी. नेतन्याहू ने हमास के क्रूर आतंकवाद के खिलाफ और इजरायल का समर्थन करने के लिए नेताओं को धन्यवाद दिया. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन और डच प्रधानमंत्री रूट जल्द इजरायल का दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement