हमास के हमले में जिंदा बची इजरायली महिला ने पीएम मोदी को लेकर क्या कहा?

हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर करीब 1,200 लोगों को मार दिया था. इस हमले में जीवित बची एक इजरायली महिला ने भारत और इजरायल के संबंधों पर बात करते हुए कहा है कि भारत इजरायल का सच्चा दोस्त है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की है.

Advertisement
7 अक्टूबर को हमास के हमले में हजारों इजरायली मारे गए थे (Photo- AP) 7 अक्टूबर को हमास के हमले में हजारों इजरायली मारे गए थे (Photo- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

7 अक्टूबर, 2023 को फिलिस्तीनी संगठन हमास के लड़ाकों के इजरायल पर हमले में जीवित बची एक इजरायली महिला ने भारत को सच्चा दोस्त बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा है कि संकट के समय भारत ने इजरायल का लगातार समर्थन किया है जिसके लिए उनका देश आभारी है.

मोरन नाम की सर्वाइवर ने यह टिप्पणी हमास के हमले के 6 महीने पूरे हो जाने पर की है.

Advertisement

समाचार एजेंसी से बातचीत में इजरायली महिला मोरन ने कहा, 'मैं देखती हूं कि हमारे लिए भारत का समर्थन 7 अक्टूबर के हमले से कई सालों पहले और 7 अक्टूबर के बाद भी जारी है. प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद... हम जानते हैं कि भारत इजरायल का सच्चा दोस्त है.'

भारत का धन्यवाद करते हुए मोरन ने कहा कि भारत के लोग इजरायल के अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी मदद सिर्फ भारत सरकार नहीं कर रही, भारत के लोगों का भी धन्यवाद जो हमेशा हमारे अच्छे दोस्त रहे हैं और बने रहेंगे. हमारी बातें हर जगह नहीं पहुंच सकतीं. हम जानते हैं कि भारतीय लोग हमारी जरूरत की हर चीज का ख्याल रख रहे हैं.'

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के कब्जे वाले गाजा में हमला शुरू किया था जो अब तक जारी है. इजरायली सेना के मुताबिक, युद्ध में अब तक 600 सैनिक मारे गए हैं.

Advertisement

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि गाजा में, छह महीने के युद्ध में कम से कम 33,207 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास के कब्जे वाले गाजा में 23 लाख लोगों में से अधिकांश बेघर हो गए हैं और अधिकांश पर भुखमरी का खतरा मंडरा रहा है.

'भारत संकट की घड़ी में इजरायल के साथ...'

हमास ने जब इजरायल पर हमला किया था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के प्रति अपना समर्थन जताने वाले पहले वर्ल्ड लीडर्स में से एक थे.

हमले के बाद उन्होंने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा, 'इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 10 अक्टूबर, 2023 को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की थी जिस दौरान उन्होंने कहा कि 'भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं.' बातचीत के बाद एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.'

नवंबर 2023 में, पीएम मोदी ने इजरायल और हमास के बीच एक वार्ता समझौते में इजरायली बंधकों की रिहाई का भी स्वागत किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement