Ground Report: एयरस्ट्राइक के खौफ में खाली हुआ दक्षिणी बेरूत, सड़कों पर सिर्फ हिज्बुल्लाह के लड़ाके

किसी भी एयरस्ट्राइक को अंजाम देने से पहले यहां इजरायली एयरफोर्स (IDF) पहले लोगों को एक आदेश जारी करती है. इसमें बताया जाता है कि थोड़ी देर में यहां पर मिसाइल स्ट्राइक होगी. इसके कुछ ही देर में इजरायली मिसाइलें उस इलाके में गिरकर उसे तबाह कर देती हैं.

Advertisement
लेबनान के दक्षिणी बेरूत से आज तक की  ग्राउंड रिपोर्ट. लेबनान के दक्षिणी बेरूत से आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट.

अशरफ वानी

  • बेरूत,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

हिज्बुल्लाह ने इजरायल से दुश्मनी बढ़ा तो ली लेकिन अब इसका खामियाजा यहां के लोगों को उठाना पड़ रहा है. लेबनान में जारी इजरायली एयरस्ट्राइक के बीच आज तक दक्षिणी बेरूत पहुंचा. यहां पिछले दो दिनों के अंदर 10 एयर स्ट्राइक हुई हैं, जिसे IDF ने अंजाम दिया है. इजरायली हमलों में दक्षिणी लेबनान की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स को भारी क्षति पहुंची है. यहां जितने भी बिजनेस थे सभी प्रभावित हुए हैं. हर तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है.

Advertisement

बता दें कि किसी भी एयरस्ट्राइक को अंजाम देने से पहले यहां इजरायली एयरफोर्स (IDF) पहले लोगों को एक आदेश जारी करती है. इसमें बताया जाता है कि थोड़ी देर में यहां पर मिसाइल स्ट्राइक होगी. इसके कुछ ही देर में इजरायली मिसाइलें उस इलाके में गिरकर उसे तबाह कर देती हैं. हालांकि, IDF के अलर्ट के बाद लोग इलाके की बिल्डिंग्स को खाली कर देते हैं. वैसे तो आम दिनों में इस इलाके में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ रहती है, लेकिन अब ये एरिया पूरी तरह से खाली हो गया है. यहां सिर्फ हिज्बुल्लाह के लड़ाके ही सड़कों पर नजर आ रहे हैं. अपनी जान बचाने के लिए लोग यहां से पहले ही पलायन कर चुके हैं.

देखिये, इजरायल से आज तक की ग्राउंड रिपोर्ट

ईरान ने बरसाई थीं 180 से ज्यादा मिसाइलें

Advertisement

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई इस जंग ने अब ग्लोबल रुख अख्तियार कर लिया है. इस लड़ाई की जद में पूरा मिडिल ईस्ट आ गया है. हाल ही में ईरान ने इजरायल पर 180 से ज्यादा मिसाइलें बरसाई थीं. इजरायल ने अब तक इसका जवाब नहीं दिया है. ईरान के मिसाइल अटैक के बाद दोनों मुल्कों में तनाव कम करने के लिए G7 देश एक आपात बैठक कर चुके हैं. इसी दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वह इजरायल का साथ दे रहे हैं, लेकिन अगर इजरायल ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करता है तो अमेरिका इसमें उसका साथ नहीं देगा.

सऊदी अरब ने लेबनान को दिया समर्थन

इजरायल के हमलों के बीच सऊदी अरब ने लेबनान को अपना समर्थन दिया और देश की 'संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता' के संरक्षण का आह्वान किया है. सऊदी विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने लेबनान में हाल के दिनों की घटनाओं को 'गंभीर चिंता' के साथ देखा है. हालांकि सऊदी अरब ने हिज़्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की मौत का जिक्र नहीं किया है. वहीं, ईरान ने इस्लामी देशों से लेबनान का समर्थन करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement