ऑस्ट्रेलिया में बसा सिख परिवार नस्लभेद का शिकार, घर पर लिखा- भारत वापस जाओ

ऑस्ट्रेलिया में बसा सिख परिवार नस्लभेद का शिकार हुआ है. ये परिवार बीते 15 साल से ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में रह रहा है. उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं झेला था.

Advertisement
सिख परिवार नस्लभेद का शिकार (सांकेतिक फोटो) सिख परिवार नस्लभेद का शिकार (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

घर के बाहर 'अपने देश वापस जाओ' के स्लोगन, कार पर अटैक... ऑस्ट्रेलिया में रह रहा सिख परिवार बीते दो-तीन महीनों से यह सब झेल रहा है. ये आपबीती जरनैल सिंह की है. वह 15 साल पहले ऑस्ट्रेलिया जाकर बसे थे, उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा था.

जरनैल सिंह ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में रहते हैं. इस इलाके में बीते 10 साल से हैं. यहां उनका एक रेस्टोरेंट भी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बीते कुछ महीनों से ये हमले को रहे हैं. इसपर जरनैल ने कहा, 'पहले मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ. लेकिन बीते कुछ महीनों से ये लगातार हो रहा है.'

Advertisement

मीडिया से बातचीत में जरनैल ने कहा, 'ये मानसिक रूप से बहुत तनावपूर्ण है. इसपर तुरंत एक्शन होना चाहिए.'

बताया गया कि सबसे पहली बार उनकी कार के डोर हैंडल पर कुत्ते का मल-मूत्र लगा दिया गया था. उस वक्त कार उनके घर के बाहर ही खड़ी थी. फिर उनको कुछ नस्लवादी भित्तिचित्र दिखे. इनपर लिखा था, 'Go home, Indian.'

ढीला था पुलिस का रवैया

जरनैल ने इसकी शिकायत पुलिस में भी दी थी. लेकिन बिना वीडियो सबूत के कुछ सुराग नहीं मिल पाया. शुरुआत में पुलिस ने बात को ये कहकर टाला कि किसी ने ऐसे ही लिख दिया होगा, इसपर गौर ना किया जाए. लेकिन फिर जरनैल को एक पत्र मिला जिसपर ऑस्ट्रेलिया जल्द से जल्द छोड़ने की बात सख्त लहजे में लिखी थी. बाद में पुलिस ने जांच शुरू की. लेकिन अब तक कुछ ठोस नतीजे नहीं मिले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement