अमेरिका के जॉर्जिया में यूएस आर्मी बेस फोर्ट स्टीवर्ट में फायरिंग की घटना सामने आई है. इसमें 5 अमेरिकी सैनिकों को गोली लगने की पुष्टि हुई है. इस घटना के बाद सेना, पुलिस और राहत एजेंसियों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. वीडियो फुटेज में देखा गया कि आर्मी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस वाहन बेस से बाहर निकलते और घटनास्थल की ओर जाते नजर आए. बताया जा रहा है कि हमलावर ने आर्मी बेस पर अंधाधुंध फायरिंग की.
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, घायल सैनिकों को विन आर्मी कम्युनिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी हालत कैसी है. गोलीबारी की ये घटना 2nd आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के परिसर में हुई. फायरिंग सुबह 10:56 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई. फायरिंग के बाद पूरी छावनी में लॉकडाउन किया गया. हमलावर को सुबह 11:35 बजे गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद छावनी के अन्य हिस्सों से लॉकडाउन हटा लिया गया है, लेकिन 2nd ABCT क्षेत्र अब भी बंद है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब आम जनता को कोई खतरा नहीं है.
फोर्ट स्टीवर्ट पुलिस विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉमको ने पहले बताया था कि एक सक्रिय हमलावर की पुष्टि हुई है, लेकिन उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया. फिलहाल एफबीआई और आर्मी क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिवीजन (CID) मिलकर इस घटना की जांच कर रहे हैं.
बता दें कि फोर्ट स्टीवर्ट अमेरिका का 3rd इन्फैंट्री डिवीजन का मुख्यालय है, और यह एक्टिव और रिजर्व आर्मी यूनिट्स को प्रशिक्षण देने का एक अहम सैन्य ठिकाना है. यहां 10000 से ज्यादा सैनिक, उनके परिजन और सिविल कर्मचारी रहते हैं और 25000 से अधिक लोग इस आर्मी बेस से जुड़े हैं. ये जगह जॉर्जिया के सवाना शहर से लगभग 40 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.
aajtak.in