G20 समिट में पीेएम ऋषि सुनक ने पुतिन को लताड़ा, महंगाई और अस्थिरता के लिए बताया जिम्मेदार

जी 20 सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पहली बार हिस्सा लिया है. उन्होंने अपने पहले ही सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधा है. उन्हें धीमी होती अर्थव्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताया गया है.

Advertisement
ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

इंडोनेशिया में शुरू जी 20 समिट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पहुंच गए हैं. उनकी तरफ से पहले ही दिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हमला बोला गया है. साफ शब्दों में कहा गया है कि पुतिन के एक्शन ने दुनिया की अर्थव्यवस्था का गला घोंट दिया है. जारी बयान में सुनक ने रूस पर कई हमले बोले हैं. उनकी तरफ से दुनिया को आगह भी किया गया है.

Advertisement

पीएम ऋषि सुनक ने कहा है कि जब से यूक्रेन पर रूस ने आक्रमण किया है, महंगाई से लेकर दूसरी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अर्थव्यवस्था वाले सिस्टम में जितनी भी खामिया हैं, पुतिन ने उनका कई सालों तक फायदा उठाया है. अब अर्थव्यवस्था को फिर पटरी पर लाने के लिए हम सभी देशों को साथ आने की जरूरत है. जारी बयान में सुनक ने इस बात पर भी जोर दिया है कि व्लादिमीर पुतिन की वजह से ही यूक्रेन से अनाज निर्यात नहीं हो पा रहा है और उस वजह से पूरी दुनिया में दाम बढ़ गए हैं. ब्रिटेन पीएम ने साफ कर दिया है कि किसी एक देश की वजह से अपने भविष्य को अधंकार में नहीं डाला जा सकता है.

ऋषि सुनक ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर फाइव प्वाइंट प्लान का भी जिक्र किया और कहा कि फ्री मार्केट को हर स्तर पर प्रमोमट किया जाएगा जिससे विकास दर में तेजी लाई जाए सके. अब ऋषि सुनक ने अपने पहले जी 20 समिट में साफ कर दिया है कि उनका देश यूक्रेन का खुलकर समर्थन करने जा रहा है. उनकी तरफ से दुनिया के दूसरे बड़े देशों से भी अपील हुई है कि रूस के खिलाफ एकजुट हुआ जाए. जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाले हैं. कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने जा रही है. कहा जा रहा है कि फ्री ट्रेड डील पर भी चर्चा संभव है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement