यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) शिखर सम्मेलन के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई एक अजीब सी बातचीत ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एर्दोगन, मैक्रों का हाथ पकड़ते हैं और फिर उनकी उंगली थामे रहते हैं, जिससे मैक्रों थोड़े असहज नजर आते हैं.
वीडियो में देखा गया कि शुरुआत में एर्दोगन मैक्रों से मिलते वक्त उनका हाथ पकड़ते हैं और थपथपाते हैं. मामला तब और दिलचस्प हो गया जब मैक्रों ने दूसरा हाथ बढ़ाया, लेकिन तभी एर्दोगन, उनसे कुछ कहते हुए, मैक्रों की उंगली को पकड़ लेते हैं और लगभग 13 सेकंड तक नहीं छोड़ते.
एर्दोगन ने पकड़ी मैक्रों की उंगली
मैक्रों इस दौरान थोड़े असहज लगते हैं, लेकिन फिर भी बातचीत जारी रखते हैं, जबकि एर्दोगन अपनी सीट पर बैठे-बैठे उनकी उंगली थामे रहते हैं. आखिर में वो उंगली छोड़ते हैं. इस अजीब सी घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. कई लोगों ने इसे एर्दोगन की ओर से एक 'मनोवैज्ञानिक शक्ति प्रदर्शन' बताया. कुछ विश्लेषकों का मानना है कि इससे मैक्रों भी अचानक असमंजस में पड़ गए.
तुर्की की मीडिया ने क्या कहा?
तुर्की की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिक्रिया एर्दोगन की तरफ से इसलिए आई क्योंकि मैक्रों ने उनसे मिलते वक्त उनके कंधे पर हाथ रखकर मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया, 'लेकिन एर्दोगन ने ऐसा नहीं होने दिया और उन्होंने मैक्रों की उंगली को कसकर थाम लिया और छोड़ा ही नहीं.'
यह घटना शुक्रवार को अल्बानिया में EPC शिखर सम्मेलन के दौरान हुई, जिसमें 47 देशों के नेता शामिल हुए. सम्मेलन का उद्देश्य यूरोप में क्षेत्रीय सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देना था. हालांकि, यह सम्मेलन अब कुछ अनोखे पलों के कारण ज्यादा याद किया जा रहा है.
मेलोनी के स्वागत में घुटनों पर झुके अल्बानिया के PM
सम्मेलन के दौरान एक और अनोखा नजारा तब देखने को मिला जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के स्वागत में अपने घुटनों पर झुक गए और उन्हें ‘नमस्ते’ कहा. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने रामा के इस अंदाज की जमकर तारीफ की.
aajtak.in