'अगर मेरी गिरफ्तारी हुई तो उबल पड़ेगा अमेरिका', पोर्न स्टार केस में दोषी पाए जाने के बाद गरजे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क जूरी द्वारा दी गई सजा के खिलाफ अपील करने की कसम खाई है. डोनाल्ड ट्रंप को 2016 में चुनाव से पहले एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए किए गए पेमेंट को छुपाने के लिए डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी करने के 34 गंभीर अपराधों का दोषी पाया है.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

पिछले हफ्ते अमेरिका (USA) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को पोर्न स्टार मामले में न्यूयॉर्क जूरी द्वारा ऐतिहासिक सजा सुनाई गया. इसके बाद अब उन्होंने कहा है कि वह घर में नजरबंद रहना या जेल में रहना स्वीकार करेंगे, लेकिन जनता के लिए इसे स्वीकार करना आसान नहीं होगा. रविवार (2 जून) को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं है कि जनता इसके लिए खड़ी होगी. मुझे लगता है कि जनता के लिए इसे स्वीकार करना आसान नहीं होगा. एक तय वक्त पर, टूटने का एक बिंदु होता है.'

Advertisement

ट्रंप ने इस बारे में खुलकर नहीं की कि अगर ऐसा होगा, तो क्या हो सकता है. उनके खिलाफ 11 जुलाई को सजा सुनाई जानी है.

ट्रंप के चुनाव हारने के बाद हुआ था US कैपिटल पर हमला

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को मिली सजा को फंड जुटाने में भुनाया लेकिन इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों को इकट्ठा करने की कोशिश नहीं की. इसके उलट उन्होंने 2020 में बाइडेन से अपनी हार का विरोध करते हुए टिप्पणी की थी, जिसके बाद 6 जनवरी, 2021 को उनके समर्थकों द्वारा US कैपिटल पर हमला किया गया था.

यह भी पढ़ें: ट्रंप से पहले सेक्स स्कैंडल में फंसे कितने US प्रेसिडेंट?

डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क जूरी द्वारा दी गई सजा के खिलाफ अपील करने की कसम खाई है. डोनाल्ड ट्रंप को 2016 में चुनाव से पहले एक पोर्न स्टार को चुप कराने के लिए किए गए पेमेंट को छुपाने के लिए डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी करने के 34 गंभीर अपराधों का दोषी पाया है.

Advertisement

बाइडेन और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस मामले के सुलझने की संभावना नहीं है. ओपिनियन पोल्स से पता चलता है कि बाइडेन और ट्रंप के बीच कड़ी टक्कर है. यह भी आशंका है कि ट्रंप को मिली सजा से कुछ रिपब्लिकन और स्वतंत्र मतदाताओं से उन्हें नुकसान हो सकता है. 

डोनाल्ड ट्रंप पर अभी भी तीन अन्य आपराधिक केस चल रहे हैं, हालांकि चुनाव से पहले उन पर मुकदमा चलने की संभावना नहीं है. उन्होंने सभी मामलों में गलत काम करने से इनकार किया है और आरोपों को डेमोक्रेटिक साजिश बताया है. उन्होंने कहा है कि यह उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप ने 2006 में उसके साथ बनाए थे यौन संबंध...', पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट में दर्ज बयान में क्या-क्या खुलासा किया?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement