अल बद्र के पूर्व कमांडर खालिद रजा की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या, एक हफ्ते में दूसरे बड़े आतंकी की मौत

सैयद खालिद रजा अपने घर से पास में खड़ी कार के पास जा रहा था. तभी वहां हमलावर पहले से मौजूद था. उसने खालिद पर सिर्फ एक फायर किया और बाइक से फरार हो गया. कराची एसएसपी का कहना है कि यह टारगेट किलिंग का मामला लग रहा है.

Advertisement
सैयद खालिद रजा की कराची में हत्या सैयद खालिद रजा की कराची में हत्या

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अल बद्र एक कट्टर संगठन है, जो कश्‍मीर में आतंकियों को ट्रेंड कराता था. सैयद खालिद रजा की कराची में उसके घर के बाहर ही अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है, जब पाकिस्तान में इस तरह से किसी खूंखार आतंकी की हत्या हुई है. इससे पहले रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के इम्तियाज की हत्या कर दी गई थी. 

Advertisement

मामला रविवार का है. अज्ञात व्यक्ति ने सैयद खालिद रजा की उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी. जांच में पता चला है कि शूटर वेल ट्रेंड था, उसने सैयद खालिद रजा के सीधे सिर में गोली मारी. जांच एजेंसी के मुताबिक, हमलावर ने पहले रजा की पहचान की थी, इसके बाद ये हमला किया. जांच में यह भी पता चला है कि शूटर अच्छी तरह से ट्रेंड था क्योंकि उसने सिर पर गोली मारी. इतना ही नहीं शूटर अपने साथ खालिद रजा का मोबाइल, पैसा या अन्य सामान भी नहीं ले गया. 
 
बाइक से फरार हुआ हमलावर 

सैयद खालिद रजा अपने घर से पास में खड़ी कार के पास जा रहा था. तभी वहां हमलावर पहले से मौजूद था. उसने खालिद पर सिर्फ एक फायर किया और बाइक से फरार हो गया. कराची एसएसपी का कहना है कि यह टारगेट किलिंग का मामला लग रहा है. 

Advertisement

इससे पहले रावलपिंडी में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इम्तियाज को पाकिस्‍तानी सेना और ISI  का करीबी माना जाता है. इम्तियाज पर जब यह हमला हुआ, तब वह एक दुकान के बाहर खड़ा था, इम्तियाज हिजबुल का प्रमुख कमांडर था. उस पर आतंकियों को सीमापार कराने की जिम्मेदारी थी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement