सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ कई नस्लभेदी और महिला-विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणी, पोस्ट्स और मीम्स को हटा दिया है.
फेसबुक ने बीबीसी न्यूज की एक शिकायत पर यह कदम उठाया है जिसमें कहा गया था कि तीन समूह हैं जो लगातार अपने पेज पर नफरत भरे कंटेंट पोस्ट कर रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट में कमला हैरिस के खिलाफ टिप्पणी करने वाले उन ग्रुप्स के नाम नहीं बताए गए हैं लेकिन इसमें कहा गया है कि एक ग्रुप के पेज से 4,000 लोग जुड़े हुए हैं दो दूसरे पेज के 1,200 लोग सदस्य हैं.
इस मामले में फेसबुक ने कहा है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर नफरत फैलाने वाले ज्यादातर कंटेंट को शिकायत करने से पहले ही हटा लेता है. हालांकि फेसबुक ने कमला हैरिस के बारे में नफरत वाले कंटेंट को हटाने के बावजूद कहा है कि वह ऐसे पोस्ट करने वाले ग्रुपों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेगा.
फेसबुक के इन पेजों पर कमला हैरिस पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए हैं. मसलन वह अमेरिकी नागरिक नहीं हैं क्योंकि उनकी मां भारतीय थीं और पिता जमैका के रहने वाले थे. कुछ टिप्पणियों में कहा गया कि कमला हैरिस को भारत डिपोर्ट कर देना चाहिए.
देखें: आजतक LIVE TV
बता दें कि नागरिक-अधिकार समूह लगातार ये कहकर फेसबुक पर निशाना साधते रहे हैं कि ये सोशल मीडिया साइट नफरत भरे कंटेंट को हटाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है. हेट स्पीच और नफरत भरे कंटेंट को लेकर भारत में भी फेसबुक के खिलाफ आवाज उठ चुकी है.
aajtak.in