'ओमिक्रॉन एक महीने में दुनियाभर में फैल जाएगा', बोले यूरोपीय संघ के अध्यक्ष

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले म्यूटेंट होकर एक बड़ी लहर ला सकते हैं. अमेरिका कोराना लहर का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही डेल्टा मामलों से जूझ रहे अस्पताल के कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा सकते हैं.

Advertisement
Omicron Omicron

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST
  • कोरोना के दोहरे खतरे का सामना कर रहा अमेरिका
  • डेल्टा वैरिएंट के बीच ओमिक्रॉन भी पैर पसार रहा

दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले म्यूटेंट होकर एक बड़ी लहर ला सकते हैं. अमेरिका कोराना लहर का दोहरा खतरा मंडरा रहा है. पहले से ही डेल्टा मामलों से जूझ रहे अस्पताल के कर्मचारियों के अवकाश निरस्त किए जा सकते हैं. व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. इससे वायरस पुष्परिणामों से सुरक्षा मिलती है. ओमिक्रॉन जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है. बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरा है. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, डॉ. जैकब लेमीक्स ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट के मामले पहले से ही तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी के साथ ओमिक्रॉन का नया खतरा भी पैदा हो गया है. डॉ. जैकब हार्वर्ड के नेतृत्व में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर रिसर्च करने वाली टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है. हमारे अस्पताल पहले से ही भरे हैं. कर्मचारी थक चुके हैं. COVID-19 मामलों के बीच ओमिक्रॉन की लहर की आशंका है.

डॉ. जैकब सहित अन्य विशेषज्ञों ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में पहले से ही डेल्टा के मामले बढ़ रहे हैं. इसके बीच ओमिक्रॉन दोहरा खतरा लेकर आ गया है. इसे ट्रैक करने में बेहद मुश्किलें आ रही हैं.

हार्वर्ड के विशेषज्ञों ने कहा कि ओमिक्रॉन इतनी तेजी से फैल रहा है कि निगरानी के प्रयास जारी नहीं रह सकते. विश्व स्तर पर 75 से अधिक देशों ने ओमिक्रॉन के पुष्ट मामलों की सूचना दी है. संयुक्त राज्य अमेरिका में 36 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. न्यू इंग्लैंड और ऊपरी मिडवेस्ट में डेल्टा तेजी से फैल रहा है. इनमें न्यू हैम्पशायर, रोड आइलैंड, मिशिगन, मिनेसोटा और वर्मोंट प्रमुख हैं.

Advertisement

क्रिसमस पर होगा महामारी का साया!

विश्वविद्यालय अचानक कक्षाएं बंद कर रहे हैं. संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. एनबीए खेलों को स्थगित कर रहा है. यूरोपीय संघ के अध्यक्ष ने कहा कि ओमिक्रॉन एक महीने में तेजी से दुनियाभर में फैल जाएगा. उन्होंने घोषणा की कि एक बार फिर क्रिसमस पर महामारी का साया होगा. 

दुनियाभर के वैज्ञानिक ओमिक्रॉन को समझने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी आनुवंशिक संरचना में चिंताजनक बदलाव हो रहे हैं, जो प्रभावित कर सकते हैं. इसके मामले बेहद तेजी से दोगुने हो जाते हैं. सीडीसी के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को कहा कि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में दोगुनी गति से फैल रहा है. ब्रॉड इंस्टीट्यूट ऑफ एमआईटी और हार्वर्ड में रोगज़नक़ जीनोमिक निगरानी के निदेशक ब्रोंविन मैकइनिस ने कहा कि यूके से बाहर का डेटा काफी खतरनाक है. यह संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाला है. 

कई मायनों में ओमिक्रॉन एक रहस्य बना हुआ है. इसे दक्षिण अफ्रीका से संकेत मिल रहे हैं, जहां यह पहली बार रिपोर्ट किया गया था. मैकइनिस ने चेतावनी दी कि गंभीर रहना होगा, हम इस वैरिएंट के बारे में बहुत कुछ नहीं जानते हैं.

'ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं'

Advertisement

लेमीक्स ने कहा कि ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए हमारे पास कम संसाधन हैं. कुछ मोनोक्लोनल एंटीबॉडी प्रयोगशाला परीक्षणों में ओमिक्रॉन पर काम नहीं करते हैं. टीके बेहद कम सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. हालांकि सीडीसी अधिकारियों ने कहा कि बूस्टर डोज जरूरी है. शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने कहा कि ओमिक्रॉन के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता नहीं है. फौसी ने कहा कि दो डोज वाले एमआरएनए टीके, फाइजर और मॉडर्न डोज अभी भी काफी सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement