अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार से एग्जिट का ऐलान कर दिया है. वह 130 दिनों तक बतौर DOGE चीफ जिम्मेदारी संभालने के बाद इस पद को अलविदा कह रहे हैं. लेकिन मस्क की इस एग्जिट में कोई सरप्राइज फैक्टर नहीं है बल्कि इसके कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे.
पॉलिटिक्स के बारे में कहा जाता है कि यह बच्चों का खेल नहीं है. यहां होशियार और सयाने से सयाने लोग जोकर बन सकते हैं. मस्क की राजनीतिक पारी भी अर्श से फर्श जैसे ही है.
फरवरी में मस्क को वॉशिंगटन के पास एक कंजरवेटिव पार्टी के एक कार्यक्रम में Chainsaw के साथ देखा गया. इस दौरान उन्होंने Chainsaw थामे सरकार में नीचे तक समा चुकी ब्यूरोक्रेसी को उखाड़ने की बात की. सरकार के बेफिजूल खर्चों और धोखाधड़ी को उखाड़ फेंकने की बड़ी-बड़ी बातें की. उन्होंने दावा किया कि वह हर साल बेफिजूल खर्च होने वाले अरबों डॉलर आसानी से बचा सकते हैं.
लेकिन कभी-कभी अपने ही वादों में आपकी फजीहत हो जाती है. सरकारी नौकरियों पर कैंची चलाने वाले मस्क की छवि पर अब खुद ही कैंची चल गई है. उनकी छवि पर ही नहीं बल्कि निवेशकों ने उनके कारोबार पर भी कैंची चला दी है.
मस्क की DOGE लेगेसी
20 जनवरी 2025 में ट्रंप ने अपने भरोसेमंद मस्क को DOGE का चीफ बनाया था. उन्हें विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर हर साल 130 दिनों तक काम करना था. उनका कार्यकाल 28 मई को खत्म हो गया. इससे पहले उन्होंने ट्रंप के बिग एंड ब्यूटीफुल बिल पर आपत्ति जताई थी. मस्क का कहना है कि इस बिल से देश का राष्ट्रीय घाटा बढ़ेगा.
DOGE चीफ के तौर पर मस्क का कार्यकाल बड़े जोर-शोर के साथ शुरू हुआ था. उन्होंने पद संभालने के बाद दावा किया कि वह सरकार के खर्चों में एक से दो ट्रिलियन डॉलर तक की कमी करेंगे. हालांकि, एनालिस्ट ने अनुमान जाताया कि वह 2026 में खर्चों में 150 से 160 अरब डॉलर तक की कमी ला सकते हैं. DOGE की ओर से सरकारी नौकरियों में कटौती और टर्मिनेशन पॉलिसी जैसे विवादित फैसलों को कई यूनियन्स ने कोर्ट में चुनौती दी.
पहले घर में क्लीनअप फिर बाहर...
इस बीच मस्क के खुद के खड़े किए गए बिजनेस एंपायर और छवि पर भी असर पड़ रहा था. एक तरफ जहां मस्क सरकारी खर्चों पर कैंची चला रहे थे. निवेशक उनके एंपायर पर भी कैंची चला रहे थे. 28 मई को टेस्ला के शेयर 356.9 डॉलर तक गिर गए. इसमें दिसंबर 2024 के मुकाबले 33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
टेस्ला के शेयर में यह गिरावट 2025-2026 की पहली तिमाही में शुरू हुई थी. कंपनी के मुनाफे में 71 फीसदी की गिरावट हुई. कंपनी का रेवेन्यू 9 फीसदी प्रभावित हुआ और बिक्री 13 फीसदी गिरी. टेस्ला के शेयर में ये गिरावट BYD जैसी चीनी ईवी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा और ट्रंप के टैरिफ की वजह से भी हुई है. मस्क की राजनीतिक भागीदारी ने इस संकट को और बढ़ा दिया. इन फैसलों के आलोचक और सरकारी कर्मचारियों ने प्रोटेस्ट का आह्वान किया. मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान खेद जताते हुए कहा था कि मुझे लगता है कि मैं पॉलिटिक्स में ज्यादा समय लगा रहा हूं.
पूंजीवादी सिस्टम पर लोकतंत्र हावी
एलॉन मस्क को कभी मॉर्डन मिडास कहा जाता था. मिडास ग्रीक एक पौराणिक किरदार है, जिसे हर चीज को सोने में बदलने की शक्ति प्राप्त थी. मस्क भी पहले जिस भी सेक्टर में हाथ डालते थे, उसके सफल होने की गारंटी थी. 2025 में वॉशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज-इप्सोस पोल में 57 फीसदी अमेरिकी नागरिकों ने DOGE चीफ के तौर पर मस्क को डिसअप्रूव किया. 60 फीसदी ने कहा कि वह बेतरतीब तरीके से संघीय बजट में कटौती कर रहे हैं. हाल ही में रॉयटर्स और इप्सोस के पोल में 58 फीसदी लोगों ने मस्क को नापसंद किया. मस्क को सिर्फ अमेरिका में ही यह झटका नहीं लगा बल्कि वैश्विक स्तर पर टेस्ला पर लोगों का गुस्सा फूटा. यूरोप में प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला स्टोररूम पर हमला किया. टेस्ला की बिक्री भी लगभग 50 फीसदी गिरी.
मेन कैरेक्टर से साइड कैरेक्टर तक...
मस्क के बारे में कहा जाता था कि मस्क के अलावा कोई भी मस्क को चुनौती नहीं दे सकता. वैश्विक स्तर पर ख्यातिप्राप्त मस्क जो अमेरिका में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन था. उन्हें ट्रंप के मिडिल ईस्ट दौरे के दौरान साइडलाइन कर दिया गया.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एलॉन मस्क की एक प्रतिद्वंद्वी AI कंपनी और संयुक्त अरब अमीरात के बीच डील को लेकर मस्क एक तरह से ट्रंप सरकार से नाराज थे. ट्रंप का मिडिल ईस्ट दौरा मस्क के लिए और कड़वाहट लेकर आया. ट्रंप ने इस दौरान मस्क का बेमुश्किल ही जिक्र किया जबकि वह इस पूरे दौरे के दौरान ट्रंप के साथ ही रहे.
14 मई को ट्रंप के अमीर समर्थकों की भीड़ कतर के अमीर के साथ डिनर से पहले लुइसेल पैलेस में इकट्ठा हुई. मस्क भी अन्य लोगों की तरह लाइन में लगकर ट्रंप से हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे.
कई लोगों ने इसे मस्क के घटते कद के संकेत के तौर पर देखा. ट्रंप बहुत जल्दी दोस्त बनाने के लिए जाने जाते हैं और फिर बहुत जल्दी ही उनका उन दोस्तों से मोहभंग हो जाता है.
चलते-चलते...
मस्क की एग्जिट को ट्रंप के Big Beautiful Bill से नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, बुधवार को अमेरिकी फेडरल कोर्ट ने ट्रंप को झटका देते हुए उनके लिबरेशन डे टैरिफ को अवैध बताया. तीन जजों के पैनल ने विशेष शक्तियों का इस्तेमाल कर इंपोर्ट टैरिफ लगाने की उनकी योजना पर रोक लगा दी. हालांकि, अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले सामानों पर 10 फीसदी बेसलाइन टैरिफ जारी रहेगा. साथ ही चीन और यूरोपीय यूनियन से इंपोर्ट होने वाले सामान पर ज्यादा टैरिफ लगेगा.
इस तरह ट्रंप को लगे इन दोहरे झटकों से ट्रंप के एजेंडे को भी आइना देखने को मिला है. मस्क की रवानगी से व्हाइट हाउस में कथित क्रोनी कल्चर में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं.
संदीपन शर्मा