Ecuador Jail Violence: इक्वाडोर की जेल में भयंकर मार काट, 68 कैदी मारे गए, कई घायल

इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल के अंदर शनिवार को हुई हिंसक झड़पों में करीब 68 कैदियों की मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना में दर्जनों कैदी भी घायल हुए.

Advertisement
एक कैदी की बॉडी को जेल की छत से नीचे उतारते सुरक्षाकर्मी (फोटो- पीटीआई) एक कैदी की बॉडी को जेल की छत से नीचे उतारते सुरक्षाकर्मी (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • क्वीटो,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल में खून खराबा
  • 68 लोगों की मौत, कई कैदी घायल
  • सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल

इक्वाडोर की सबसे बड़ी जेल के अंदर शनिवार को हुई हिंसक लड़ाइयों में करीब 68 कैदियों की मौत हो गई. तटीय शहर ग्वायाकिल में जेल के पास रहने वाले निवासियों ने घंटों तक लगातार गोलियों की आवाज और लॉकअप के अंदर से विस्फोटों की आवाज सुनी.

पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना में कई कैदी भी घायल हुए. सुरक्षाबलों ने कुछ विस्फोटक और बंदूकें जब्त की है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कुछ शव जले हुए, जमीन पर पड़े दिख रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, अक्तूबर में राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था, जो सुरक्षा बलों को मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों से लड़ने का अधिकार देती है. इस घटना के बाद बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हुईं. जेल में हिंसा की इस घटना के पीछे अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह से जुड़े लोगों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इक्वाडोर की जेलों में इस घटना से पहले इस साल अब तक 230 मौतें हुई हैं.

बता दें, इससे पहले सितंबर के अंत में इक्वाडोर की जेल में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. दर्जनों लोग घायल हुए हैं. पुलिस और सेना को हालात काबू में कई घंटे लग गए. जेल के अंदर खूनी संघर्ष में बम, गोली, चाकू सब चले. राष्ट्रीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा है कि कम से कम छह लोगों के सिर काट दिए गए, दो पुलिस अधिकारी भी बुरी तरह घायल हुए हैं.

Advertisement

वहीं, 23 फरवरी को, गुआयाकिल सहित चार जेलों में एक साथ हुए दंगों में 79 कैदी मारे गए थे, जिनमें से कई का सिर कलम कर दिया गया.  लेकिन एक बार फिर से इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement