भूकंप से हिल गया PoK, सड़कें फट गईं, जमींदोज हो गई इमारत

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके आए हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है. पाक मीडिया भूकंप से हुई सड़कों पर तबाही की तस्वीर दिखा रहा है, जिसमें कई कड़ी पूरी तरह से फटी हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
PoK में भूकंप से भारी तबाही (फोटो- हमजा आमिर) PoK में भूकंप से भारी तबाही (फोटो- हमजा आमिर)

हमजा आमिर

  • मीरपुर, PoK,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

  • पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके
  • अब तक 5 लोगों की मौत, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाक अधिकृत कश्मीर के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके आए हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ है. यह जलजला इतना भयानक था कि सड़कों पर तबाही की तस्वीरें नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. इस भूकंप से पाकिस्तान में भी भारी तबाही मची है. वहां 19 लोगों की मौत की खबर है और 300 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement

इस भूकंप का केंद्र पीओके के मीरपुर स्थित जाटलान में रहा है. भूकंप के चलत कई सड़कें पूरी तरह से फटी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही पाक मीडिया का यह भी दावा है कि यहां एक इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई है, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की खबर है. इसके अलावा सड़क किनारे बड़ी संख्या में गाड़ियां भी पलटी हुई नजर आ रही हैं. भूकंप की तीव्रता 5.8 थी.

लोग भूकंप की वजह से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में होने के कारण उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर और पंजाब राज्यों में इसका प्रभाव ज्यादा बताया जा रहा है. हालांकि, यहां से किसी प्रकार के नुकसान की खबर अभी तक नहीं है.

इधर दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए. दिल्ली के साथ-साथ कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement