'ICBM स्ट्राइक पर चुप रहना...', रूसी प्रवक्ता को LIVE प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे क्रेमलिन से फोन

रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे के बीच ICBM मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया. इस जंग में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. संभावना है कि इसके लिए रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया हो.

Advertisement
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा. (सोशल मीडिया ss) रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा. (सोशल मीडिया ss)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार तड़के ICBM मिसाइलों से हमला किया. लेकिन ICBM मिसाइलों से हमले के बारे में कुछ भी बोलने से रूसी प्रवक्ता को इनकार किया गया है. दरअसल, रूस की ओर से किए गए हमले के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. इस पीसी को रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा संबोधित कर रही थीं. तभी अचानक क्रेमलिन की ओर से एक फोन आया और उन्हें ICBM मिसाइल हमले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया गया. उनसे कहा गया कि ICBM हमले पर चुप रहो.  लेकिन इस बातचीत के दौरान मारिया माइक ऑफ करना भूल गई, जिसके चलते उनकी आवाज बाहर आ गई. 

Advertisement

पहली बार ICBM मिसाइल से हमला

रूस ने यूक्रेन के Dnipro शहर पर 21 नवंबर की सुबह 5 से 7 बजे के बीच ICBM मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला किया. इस जंग में पहली बार इंटरकॉन्टीनेंट बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है. संभावना है कि इसके लिए रूस ने RS-26 Rubezh मिसाइलों का इस्तेमाल किया हो. जिसे अस्त्राखान इलाके से दागा गया था.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस ने गिराईं खतरनाक ICBM मिसाइलें, जंग में पहली बार इस हथियार का इस्तेमाल

यूक्रेन ने की हमले की पुष्टि

यूक्रेन की वायुसेना ने इस हमले की पुष्टि की है. इस मिसाइल के अलावा किंझल हापरसोनिक और केएच-101 क्रूज मिसाइलों से भी हमला किया गया है. यूक्रेनी वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और ढांचों को नुकसान पहुंचा है. इस हमले में गैर-परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. क्रूज मिसाइलों को दागने के लिए रूस ने अपने लंबी दूरी के बमवर्षकों Tu-95MS का इस्तेमाल किया है. ये बमवर्षक वोल्गोग्राड इलाके से उड़े थे. जबकि किंझल हाइपरसोनिक मिसाइलों को ताम्बोव इलाके से उड़े MiG-31K फाइटर जेट से दागा गया था.

Advertisement

इस बीच रूस की तरफ से दावा किया गया है कि उसके हवाई डिफेंस सिस्टम ने दो ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो मिसाइलों को मार गिराया है. इन मिसाइलों को यूक्रेन ने रूस की तरफ दागा था. पहली बार यूक्रेन ने इस मिसाइल का इस्तेमाल रूस के खिलाफ किया था.

यह भी पढ़ें: रूस ने मैदान-ए-जंग में उतारा Tu-95MSM बॉम्बर, यूक्रेन पर KH-101 क्रूज मिसाइलों की बरसात

बता दें कि 20 नवंबर 2024 को यूक्रेन की इंटेलिजेंस ने दावा किया था है कि रूसी सेना अपने इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-26 Rubezh को दागने की तैयारी कर रहा है. ये मिसाइल कपुस्तिन यार एयर बेस से लॉन्च की जाएगी. इस इलाके को अस्त्रखान भी कहते हैं. संभावना है कि इस मिसाइल में परमाणु हथियार न हो. लेकिन कम तीव्रता वाला परमाणु हथियार या खतरनाक पारंपरिक वेपन लगा सकते हैं. 

क्या है इस मिसाइल में खास

इस मिसाइल का वजन 36 हजार किलोग्राम है. इसमें एक साथ 150/300 किलोटन के 4 हथियार लगाए जा सकते हैं. यानी ये मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है. यानी एक साथ चार टारगेट्स पर हमला कर सकती है. यह मिसाइल Avangard हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल को ले जाने में भी सक्षम है. यानी हमला और भी तगड़ा हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement