अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण करते ही ट्विटर पर उनके नए 50 लाख फॉलोअर बढ़ गए हैं. ट्रंप दोपहर तक अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल पर किसी को फॉलो नहीं कर रहे थे. उन्होंने राष्ट्रपति पद ग्रहण करते समय दिए गए भाषण को फेसबुक लिंक्ड ट्विटर पर डाला है.
शपथ ग्रहण करने के महज 12 घंटे के भीतर डोनाल्ड ट्रंप के फॉलोअर्स की संख्या 1.4 करोड़ हो गई है. राष्ट्रपति का पीओटीयूएस अकाउंट तेजी से उनके व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल के करीब पहुंच रहा है. मार्च 2009 में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर आने से लेकर अभी तक उनके 2.09 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
सना जैदी