'एलॉन मस्क को दुकान बंद कर अफ्रीका लौटना होगा', लड़ाई बढ़ी तो ट्रंप DOGE से जांच की देने लगे धमकी

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान मस्क की उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर यह बिल सदन में पारित होता है तो वह नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे.

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क (तस्वीर: AI) डोनाल्ड ट्रंप और एलॉन मस्क (तस्वीर: AI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अति महत्वाकांक्षी One Big, Beautiful Bill पर सीनेट में वोटिंग जारी है. इस बिल को लेकर बीते 12 घंटे से मैराथन वोटिंग हो रही है. एलॉन मस्क ने इस बिल के विरोध में एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रखा है. लेकिन अब ट्रंप ने मस्क पर जबरदस्त निशाना साधा है.

ट्रंप ने कहा कि मुझे राष्ट्रपति बनाने के लिए मदद करने से पहले से ही मस्क को पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली नीतियों का विरोधी हूं. इलेक्ट्रिक कारों का जहां तक सवाल है, वह ठीक है लेकिन हर किसी को इन्हें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. मस्क को शायद मानव इतिहास में किसी भी व्यक्ति से कहीं अधिक सब्सिडी मिल सकती है लेकिन बिना सब्सिडी के शायद उन्हें अपनी दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा. ना तो इतने अधिक रॉकेट लॉन्चर, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन होगा और हम ऐसे में बहुत सारा पैसा बचा लेंगे.

Advertisement

 

ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि DOGE को शायद मस्क को मिली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट की पड़ताल कर उन पर कैंची चलानी चाहिए. बहुत पैसा बचेगा!

बता दें कि ट्रंप का यह बयान मस्क की उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर यह बिल सदन में पारित होता है तो वह नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे.

मस्क को One Big, Beautiful Bill से क्या दिक्कत है?

एलॉन मस्क एक तरह से ट्रंप के इस वन बिग, ब्यूटीफुल बिल के कट्टर विरोधी हैं. उनका कहना है कि इस बिल की वजह से राष्ट्रीय कर्जे में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी और यह 2.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर पांच ट्रिलियन डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है. उनका कहना है कि इससे बजट घाटा बढ़ेगा. 

Advertisement

उनका कहना है कि इस बिल से अमेरिकी नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. उन्होंने इसे बेतुका और बेहद खर्चीला बताया है. इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स क्रेडिट और स्वच्छ ऊर्जा प्रोत्साहन राशि को खत्म करने का प्रावधान है, जो मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए घातक हो सकता है.

बता दें कि एलॉन मस्क मूल रूप से साउथ अफ्रीका के ही रहने वाले हैं. उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था और जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा उन्होंने अफ्रीका में ही बिताया है. वह 1989 में 17 साल की उम्र में साउथ अफ्रीका से कनाडा चले गए थे और बाद में कनाडा से अमेरिका शिफ्ट हो गए. उन्होंने अमेरिका में ही अपने कारोबार का खूब विस्तार किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement