ट्रंप का नया आदेश, 6 देशों के लोगों को नहीं मिलेगा नया वीज़ा

वीजा बैन को लेकर ट्रंप प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है. इसके अनुसार छह मुसलमान-बहुल देशों से अमेरिका आनेवालों को नए वीज़ा नहीं जारी किए जाएंगे. लेकिन जिनके पास पहले से वीज़ा या ग्रीन कार्ड हैं उनपर कोई रोक नहीं लगेगी. नए आदेश में इराक को राहत मिली है.

Advertisement
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

संदीप कुमार सिंह

  • वाशिंगटन,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

वीजा बैन को लेकर ट्रंप प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है. इसके अनुसार छह मुसलमान-बहुल देशों से अमेरिका आनेवालों को नए वीज़ा नहीं जारी किए जाएंगे. लेकिन जिनके पास पहले से वीज़ा या ग्रीन कार्ड हैं उनपर कोई रोक नहीं लगेगी. नए आदेश में इराक को राहत मिली है.

इराक को राहत
ट्रंप प्रशासन का ये नया आदेश सूडान, सीरिया, ईरान, लीबिया, सोमालिया और यमन से आनेवालों पर लागू होगा. जनवरी में जारी किए गए आदेश में इस सूची में इराक को भी रखा गया था. लेकिन अब वो इस सूची में नहीं है.

Advertisement

16 मार्च से लागू होगा नया आदेश
साथ ही हवाईअड्डों पर पिछली बार की तरह अफ़रातफ़री नहीं फैले उसके लिए सभी एजेंसियों को दस दिन का वक्त दिया गया है और ये नया आदेश 16 मार्च से लागू होगा. पिछली बार जिन लोगों के पास वीज़ा और ग्रीनकार्ड थे उन्हें भी रोका जा रहा था जिसके बाद पूरी दुनिया में काफ़ी हंगामा मचा था.

90 दिनों तक लागू रहेगा प्रतिबंध
इस आदेश के तहत ये प्रतिबंध 90 दिनों तक लागू रहेगा और इस दौरान सूची में शामिल हर देश की तरफ़ से मुहैया करवाई गई जानकारी की जांच होगी कि वो कितनी पुख़्ता हैं. उसके बाद उन देशों को और 50 दिन दिए जाएंगे कि वो जानकारी जुटाने की अपनी प्रक्रिया में बेहतरी लाएं.

पहले आदेश पर अदालत ने लगा दी थी रोक
राष्ट्रपति ट्रंप ने ये आदेश सबसे पहले जनवरी में जारी किया था, लेकिन अदालत ने उस पर रोक लगा दी थी और अब उन्हीं क़ानूनी पेचीदगियों को दूर करने की कोशिशों के तहत दोबारा से ये आदेश जारी हुआ है. अमरीका के होमलैंड सेक्योरिटी या गृह मंत्री का कहना था, "ये आदेश अमरीका को सुरक्षित बनाएगा और हमारे आप्रवासन तंत्र को लेकर जो चिंताएं हैं उन्हें दूर करने में कारगर होगा."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement