क्या ये खामेनेई के लिए आखिरी चेतावनी है? ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक खास मैसेज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रुथ सोशल पर साझा किए गए संदेश ने ईरान, क्यूबा और वेनेजुएला को लेकर अमेरिका की सख्त विदेश नीति की ओर इशारा किया है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह पोस्ट ईरान में चल रहे प्रदर्शनों के बीच संभावित सैन्य कार्रवाई और सत्ता परिवर्तन के संकेत भी देता है.

Advertisement
राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर सोशल मीडिया पर बड़े ऐलान करते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप अक्सर सोशल मीडिया पर बड़े ऐलान करते हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक खास मैसेज शेयर किया है, जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल बढ़ा दी है. यह संदेश सीधे तौर पर उनकी विदेश नीति की सोच और मंशा को दिखाता है. ट्रंप के पोस्ट से इस बात की संभावना और ज्यादा बढ़ गई है कि क्या अमेरिका ईरान में सैन्य कार्रवाई करेगा?

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने यह मैसेज फॉक्स न्यूज के पॉलिटिकल एक्सपर्ट और कॉलमनिस्ट मार्क थीसन के एक बयान के रूप में शेयर किया. इस बयान में थीसन का कहना है, "मुझे लगता है कि ट्रंप अपने कार्यकाल खत्म होने से पहले एक 'फ्री ईरान, फ्री हवाना और फ्री काराकास' का दौरा करेंगे." हवाना क्यूबा की राजधानी है और कराकस वेनेजुएला की राजधानी है, जहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हाल ही अमेरिकी ड्रग एजेंसी ने अरेस्ट किया था.

यह भी पढ़ें: ईरान में सरकारी चैनल को हैक कर प्रोटेस्ट का चलाया वीडियो, राष्ट्रपति बोले- खामेनेई पर हमला हुआ तो होगा ऑल-आउट वॉर

थीसन की यह टिप्पणी Fox News के शो Life, Liberty & Levin में दी गई थी. इंटरव्यू के दौरान मार्क थीसन ने ट्रंप की विदेश नीति की जमकर तारीफ की और इसे "नई तरह की कंज़र्वेटिव इंटरनेशनल लीडरशिप" बताया. उनके मुताबिक, ट्रंप प्रशासन 'MAGA फॉरेन पॉलिसी' के तहत दुनिया के कई हिस्सों में अमेरिका की सैन्य और आर्थिक ताकत का खुलकर इस्तेमाल कर रहा है, खासकर ईरान और वेनेजुएला जैसे देशों में.

Advertisement

ट्रंप का मैसेज का मतलब क्या है?

थीसन ने यह भी कहा कि ट्रंप ऐसे इलाकों में दबाव बना रहे हैं, जहां पहले से राजनीतिक तनाव और अस्थिरता है. ट्रंप द्वारा इस बयान को शेयर करना यह संकेत देता है कि वह इन देशों में सत्ता परिवर्तन की सोच को लेकर गंभीर हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सच में प्रदर्शनकारियों को 'सजा-ए-मौत' नहीं देगा ईरान... खामेनेई शासन की चाल में फंस गए ट्रंप!

ईरान को मिलिट्री एक्शन की धमकियां दे रहे ट्रंप

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह पोस्ट सिर्फ एक बयान नहीं है, बल्कि उन देशों के लिए एक कड़ा संदेश भी हो सकता है, जहां अमेरिका लंबे समय से राजनीतिक बदलाव की बात करता रहा है. यह संदेश ऐसे समय आया है, जब ईरान में विरोध प्रदर्शन, वेनेजुएला में सत्ता संघर्ष और अमेरिका की सख्त नीति लगातार चर्चा में है. ईरान को लेकर ट्रंप लगातार कहते रहे हैं कि वह प्रदर्शनकारियों को रेस्क्यू में सैन्य कार्रवाई करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement