फिलिस्तीन के खान यूनिस में हमास की रीढ़ तोड़ने वाली इजरायली सेना की Division 98 पहुंची लेबनान... जानिए ताकत

कमांडो यूनिट IDF की सबसे खतरनाक और प्रभावशाली इकाइयों में से एक है. इसे दुश्मन की सीमा के अंदर गुप्त और जटिल ऑपरेशनों के लिए जाना जाता है. यह इकाई विशेष रूप से तेजी से और सटीकता के साथ ऑपरेशन करने के लिए प्रशिक्षित होती है, जो दुश्मन के बुनियादी ढांचे और नेतृत्व को गंभीर नुकसान पहुंचाने में सक्षम है. इसकी प्रमुख भूमिका गुप्त मिशनों और आतंकवादी ठिकानों पर आक्रमण में होती है.

Advertisement
हमास के 20 आतंकियों को IDF ने मार गिराया हमास के 20 आतंकियों को IDF ने मार गिराया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) की डिवीजन 98, जो हाल ही में दक्षिणी लेबनान में बड़े सैन्य आक्रमण का नेतृत्व कर रही है, इजरायल की सबसे शक्तिशाली और प्रशिक्षित सैन्य इकाइयों में से एक मानी जाती है. यह वही डिवीजन है, जिसने फिलिस्तीन के खान यूनिस में हमास के सबसे मजबूत ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. अब यह डिवीजन लेबनान में घुसकर हिज़बुल्लाह के खिलाफ जंग छेड़ रही है.

Advertisement

डिवीजन 98 की ताकत
इस डिवीजन में इजरायल की चार प्रमुख सैन्य इकाइयां शामिल हैं

कमांडो यूनिट
इगोज़ स्पेशल फोर्सेज यूनिट
पैराट्रूपर्स
टैंक कॉर्प्स की ब्रिगेड 7

कमांडो यूनिट की विशेषताएं
कमांडो यूनिट IDF की सबसे खतरनाक और प्रभावी यूनिट्स में से एक है. इसे दुश्मन की सीमा के अंदर गुप्त और जटिल ऑपरेशनों के लिए जाना जाता है. यह इकाई विशेष रूप से तेजी से और सटीकता के साथ ऑपरेशन करने के लिए प्रशिक्षित होती है, जो दुश्मन के बुनियादी ढांचे और लीडरशिप को गंभीर नुकसान पहुंचाने में सक्षम है. इसकी प्रमुख भूमिका गुप्त मिशनों और आतंकवादी ठिकानों पर आक्रमण में होती है.

इगोज़ स्पेशल फोर्सेज यूनिट की खासियत
इगोज़ यूनिट इजरायल की स्पेशल फोर्स यूनिट में से एक है, जिसे जंगल और पहाड़ी इलाकों में भीषण लड़ाई के लिए जाना जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य आतंकवादियों और गुरिल्ला युद्ध तकनीकों से निपटना है. यह इकाई विशेष रूप से हिज़बुल्लाह जैसे आतंकवादी संगठनों से लड़ने के लिए प्रशिक्षित है और इसमें तेज हमले, रक्षात्मक युद्ध, और जटिल वातावरण में ऑपरेशन करने की अद्वितीय क्षमता होती है.

Advertisement

पैराट्रूपर्स की विशेषताएं
IDF के पैराट्रूपर्स को अपनी फुर्ती, साहस और अत्यधिक जोखिम भरे मिशनों को अंजाम देने के लिए जाना जाता है. ये सैनिक हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज से दुश्मन के इलाके में पैराशूट के जरिए उतरते हैं और तुरंत कार्रवाई में जुट जाते हैं. उनके पास बड़े और खतरनाक जोखिम वाले मिशनों में तेज और प्रभावी ढंग से ऑपरेशन को पूरा करने की क्षमता होती है. पैराट्रूपर्स का इस्तेमाल अक्सर दुश्मन के पीछे के इलाकों में महत्वपूर्ण ठिकानों पर कब्जा करने या वहां से दुश्मन को हटाने के लिए किया जाता है.

टैंक कॉर्प्स की ब्रिगेड 7 की खासियतें
टैंक कॉर्प्स की ब्रिगेड 7 IDF की सबसे पुरानी और अनुभवी टैंक इकाइयों में से एक है. यह ब्रिगेड इजरायल के कई प्रमुख युद्धों में हिस्सा ले चुकी है और इसकी टैंक लड़ाई में विशेष महारत है. इसका उद्देश्य दुश्मन की रक्षा को तोड़ना और बड़े पैमाने पर बख्तरबंद हमले करना है. ब्रिगेड 7 की क्षमताएं इसकी उच्च तकनीक वाली टैंकों के साथ जुड़ी होती हैं, जो दुश्मन के ठिकानों को तेजी से ध्वस्त करने और इजरायली सैनिकों के लिए सुरक्षित मार्ग बनाने में सक्षम हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement