उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में लगी आग... डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट को हवा में लेना पड़ा यू-टर्न, VIDEO

डेल्टा एयर लाइन्स की अटलांटा जा रही फ्लाइट DL446 को लॉस एंजेलिस से टेकऑफ के तुरंत बाद बाएं इंजन में आग लगने पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. सभी यात्री सुरक्षित रहे. FAA ने जांच शुरू कर दी है. यह इस साल डेल्टा की दूसरी इंजन फायर की घटना है.

Advertisement
डेल्टा एयरलाइंस के विमान के इंजन से उठी आग की लपटें. (Photo - Screengrab) डेल्टा एयरलाइंस के विमान के इंजन से उठी आग की लपटें. (Photo - Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

लॉस एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अटलांटा जा रही डेल्टा एयर लाइन्स की फ़्लाइट DL446 शुक्रवार को टेकऑफ के कुछ देर बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लाइट को ऑपरेट कर रहा 24 साल पुराना बोइंग 767-400 (रजिस्ट्रेशन N836MH) जैसे ही एयरपोर्ट से रवाना हुआ, उसके बाएं इंजन में आग की लपटें देखी गई.

Aviation A2Z की रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट्स ने उड़ान के दौरान इंजन में आग के संकेत देखे. जमीन से ली गई वीडियो फुटेज में विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलती नजर आईं, जिससे लोग हैरान हो गए. स्थिति को गंभीर समझते हुए पायलट्स ने तुरंत इमरजेंसी डिक्लेयर की और Air Traffic Control (ATC) से कोऑर्डिनेट कर विमान को वापस लाने का निर्णय लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग', एअर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर पायलट फेडेरेशन ने WSJ और रॉयटर्स को भेजा नोटिस

लैंडिंग के बाद इंजन में लगी आग पर पाया गया काबू

विमान पहले प्रशांत महासागर की दिशा में गया, फिर डाउनी और पेरामाउंट इलाकों के ऊपर से घूमते हुए वापसी की. इस दौरान विमान की ऊचाई और स्पीड स्थिर बनी रही और सभी सेफ्टी चेकलिस्ट्स को फॉलो किया गया. लैंडिंग के वक्त इमरजेंसी क्रूज पहले से तैयार थे. उन्होंने पुष्टि की कि आग पर काबू पा लिया गया. अच्छी बात ये रही कि फ्लाइट में मौजूद किसी भी पैसेंजर या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं पहुंची.

लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग

BBC से बात करते हुए डेल्टा के प्रवक्ता ने कहा, “डेल्टा फ्लाइट 446 ने बाएं इंजन में समस्या के संकेत के बाद उड़ान के थोड़ी देर बाद लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर वापसी की." पैसेंजरों ने बताया कि कैप्टन ने उन्हें सूचित किया था कि फायर टीम इंजन की जांच कर रही है. Federal Aviation Administration (FAA) ने इंजन में आग लगने की इस घटना की जांच शुरू कर दी है. यह विमान General Electric CF6 इंजन से चलता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अटकलें ना लगाएं, आखिरी रिपोर्ट का इंतजार...' Air India प्लेन क्रैश पर अमेरिका के बड़े अफसर का आया बयान

अटलांटा से ब्राजील जा रही विमान के इंजन में भी लगी थी आग

गौर करने वाली बात यह है कि इस साल डेल्टा एयर लाइन्स में यह दूसरी इंजन फायर की घटना है. इससे पहले 1 जनवरी को डेल्टा की फ़्लाइट DL105 को भी इसी तरह अटलांटा से ब्राजील के साओ पाउलो जाते समय वापस लौटना पड़ा था, जब टेकऑफ के बाद बाएं इंजन से लपटें उठी थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement