CDS बिपिन रावत की मौत पर चीनी मीडिया ने की हैरान करने वाली टिप्पणी, भारत को नीचा दिखाने की कोशिश!

चीनी मीडिया ने जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को तो मानवीय भूल बताया है लेकिन अखबार ने लिखा है कि शीर्ष सैन्य अधिकारी की हादसे में मौत से भारतीय सेना की कमियों का पता चलता है. इस हादसे से भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के दावे को भी तगड़ा झटका लगा है.

Advertisement
सीडीएस रावत का बुधवार को एक हवाई दुर्घटना में निधन हो गया सीडीएस रावत का बुधवार को एक हवाई दुर्घटना में निधन हो गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • जनरल रावत की मौत पर बोला चीन का सरकारी अखबार
  • CDS रावत को बताया चीन विरोधी
  • कहा- भारतीय सेना अनुशासनहीन

भारतीय सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे में मौत से पूरा देश गम में डूबा है लेकिन चीनी मीडिया इस त्रासदी को लेकर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है. चीन की सरकार के मुख पत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत को भारतीय सेना की खामी करार दिया है. अखबार ने इसे लेकर एक आर्टिकल लिखा है और उसमें जनरल रावत को 'चीन विरोधी' कहा है. 

Advertisement

सेना के आधुनिकीकरण को लगा तगड़ा झटका- बोला चीनी मुखपत्र

चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विश्लेषकों के हवाले से लिखा है कि जनरल बिपिन रावत के हवाई दुर्घटना में मारे जाने से भारतीय सेना के आधुनिकीकरण को तगड़ा झटका लगा है.

अखबार ने लिखा, 'हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के रक्षा प्रमुख की मौत ने न केवल भारतीय सेना के अनुशासन और युद्ध की तैयारियों की कमी को उजागर किया है, बल्कि देश के सैन्य आधुनिकीकरण को भी भारी झटका दिया है जिससे भारत लंबे समय तक नहीं उबर पाएगा.'

चीनी विश्लेषकों ने जनरल रावत को चीन विरोधी करार देते हुए कहा है कि चीन विरोधी शीर्ष रक्षा अधिकारी के निधन के बावजूद भी भारत-चीन के सीमावर्ती इलाकों में चीन के प्रति भारत के आक्रामक रुख में बदलाव की कोई संभावना नहीं है.

अखबार ने हेलिकॉप्टर क्रैश को बताया 'मानवीय गलती'

Advertisement

ग्लोबल टाइम्स ने जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को मानवीय भूल बताते हुए लिखा है कि Mi-17V5 रूसी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल व्यापक रूप से कई देशों द्वारा होता है. अखबार ने अपने विश्लेषकों के हवाले से लिखा है कि दुर्घटना के सभी संभावित कारण रूसी हेलीकॉप्टर के बजाय मानवीय कारकों की ओर इशारा करते हैं.

भारतीय सेना को बताया 'अनुशासनहीन'

ग्लोबल टाइम्स ने एक अज्ञात चीनी सैन्य विशेषज्ञ का हवाला देते हुए लिखा है, 'भारत को एक ढीली और अनुशासनहीन सैन्य संस्कृति के लिए जाना जाता है. भारतीय सैनिक अक्सर मानक संचालन प्रक्रियाओं और नियमों का पालन नहीं करते हैं.'

बुधवार को कर्नाटक के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था हेलिकॉप्टर

बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 11 अधिकारियों ने बुधवार को कर्नाटक के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी. हेलिकॉप्टर में 13 लोग सवार थे जिसमें से केवल एक व्यक्ति जिंदा बचा. हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आर्मी के कमांड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

चीन आक्रामकता के खिलाफ मुखर रहे थे जनरल रावत

सीडीएस रावत चीनी आक्रामकता के खिलाफ काफी मुखर थे. उन्होंने 2017 में दोनों देशों के बीच डोकलाम में जारी विवाद का नेतृत्व किया.  2020 में गलवान में चीनी आक्रामकता का मुकाबला करने में भी जनरल रावत ने अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement