चीन में मिला नया वायरस Zoonotic Langya, 35 केस मिले, जानिए इंसानों के लिए कितना खतरनाक

Zoonotic Langya virus : चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में Langya henipavirus से संक्रमित 35 मरीज मिले हैं. इतना ही नहीं कई जानवर भी इस वायरस से संक्रमित मिले हैं. ये वायरस इंसानों से इंसानों में फैल सकता है या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • बीजिंग,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ था कि चीन में एक और नया वायरस मिला है. ताइवान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक, चीन में Zoonotic Langya वायरस मिला है. इससे करीब 35 लोग भी संक्रमित मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ताइवान इस वायरस की पहचान और संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा. 

Advertisement

लैंग्या हेनिपावायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है. ताइपे टाइम्स के मुताबिक, यह जानवरों से इंसानों में फैल सकता है. 

ताइवान के सीडीसी के उप महानिदेशक चुआंग जेन-हिसियांग ने रविवार को बताया कि स्टडी में सामने आया है कि वायरस में ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसमिशन नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सीडीसी अभी यह नहीं कह सकता है कि यह वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैल सकता. उन्होंने वायरस के बारे में और जानकारी आने तक सतर्कता वरतने के लिए कहा है. 

उन्होंने घरेलू जानवरों पर हुए सर्वे की जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक जांच की गईं बकरियों में 2% और कुत्तों में 5% केस मिले हैं. उन्होंने बताया कि 25 जंगली जानवरों की प्रजातियों पर हुए परीक्षण के नतीजे बताते हैं कि छछूंदर (shrew)  (चूहे जैसा दिखने वाला एक छोटा कीटभक्षी स्तनपायी) लैंग्या हेनिपावायरस फैलाने का प्रमुख कारण हो सकता है. 

Advertisement

 इतना ही नहीं न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में गुरुवार को छपी "ए जूनोटिक हेनिपावायरस इन फेब्राइल पेशेंट्स इन चाइना" रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में नए हेनिपावायरस की पहचान की गई है, जो इंसानों में बुखार संबंधी बीमारी की वजह है. 

जांच में पता चला है कि चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में Langya henipavirus से संक्रमित 35 मरीज मिले हैं. चुआंग ने कहा कि चीन में 35 रोगियों का एक-दूसरे के साथ कोई संपर्क नहीं मिला है. न ही इन मरीजों के परिवारों और करीबियों में कोई संक्रमित मिला है. 

35 में से 26 मरीजों में बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और उल्टी जैसे लक्षण मिले हैं. मरीजों में श्वेत रक्त कोशिकाओं में भी कमी देखी गई. इतना ही नहीं मरीजों में कम प्लेटलेट, लीवर फेलियर और किडनी फेलियर जैसे लक्षण भी मिले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement