जलता हुआ ईरानी टैंकर चीन सागर में डूबा, चालक दल के 32 सदस्यों की मौत

चालक दल में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी नागरिक थे. ईरानी बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा, ‘चालक दल के सदस्यों में से किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है.’

Advertisement
मालवाहक जहाज से हफ्ते भर पहले टकराया था मालवाहक जहाज से हफ्ते भर पहले टकराया था

अनुग्रह मिश्र

  • बीजिंग,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

चीन के तट के पास एक मालवाहक पोत से टकराने के बाद करीब एक हफ्ते से आग की लपटों से घिरा हुआ टैंकर रविवार को डूब गया और उसके चालक दल के 32 सदस्यों में किसी के भी जीवित पाए जाने की उम्मीद नहीं है. 274 मीटर लंबे सांची टैंकर में ईरान से 1,36,000 टन हल्का कच्चा तेल दक्षिण कोरिया ले जाया जा रहा था.

Advertisement

बीजे 6 जनवरी को हांगकांग में पंजीकृत मालवाहक जहाज ‘सीएफ क्रिस्टल’ से टकराने के बाद से जल रहा था. पूरा जहाज आज दोपहर करीब तीन बजे डूब गया. ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार ईरान ने घोषणा की है कि चालक दल के किसी भी सदस्य के बचने की उम्मीद नहीं है और उन्हें मृत समझा जा रहा है.

चालक दल में 30 ईरानी और दो बांग्लादेशी नागरिक थे. ईरानी बचाव दल के प्रवक्ता ने कहा, ‘चालक दल के सदस्यों में से किसी के भी बचने की उम्मीद नहीं है.’

बचावकर्मियों ने लोगों को बचाने की कोशिशें की लेकिन जहाज के आवासीय क्षेत्र में का तापमान 89 डिग्री सेल्सियस हो चुका था, इसी वजह से कोई भी जहाज के अंदर नहीं घुस सका. बुधवार तक समुद्र से दो शव को बरामद किए जा चुके थे जबकि चालक दल के अन्य सदस्यों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement