पाकिस्तान की 'कोशिशों' से खुश है चीन, देना चाहता है कश्मीर में दखल

चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर उसका रुख तटस्थ है लेकिन उसके अधिकारियों ने संकेत दिया कि बीजिंग उनके बीच शांति के लिए मध्यस्थता का प्रयास कर सकता है.

Advertisement
PAK पीएम इमरान और शी जिनपिंग (फोटो- AP) PAK पीएम इमरान और शी जिनपिंग (फोटो- AP)

अनुग्रह मिश्र

  • बीजिंग,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

चीन ने रविवार को कश्मीर विवाद के हल के लिए भारत के साथ शांति वार्ता के लिए पाकिस्तान के 'प्रयासों' की सराहना की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चीन दौरे के दौरान बीजिंग और इस्लामाबाद ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें भारत और इस मुद्दे का संदर्भ दिया गया है.

बयान में कहा गया, 'चीन पारस्परिक सम्मान व समानता के आधार पर संवाद, सहयोग व बातचीत के जरिए शांति के लिए पाकिस्तान की इच्छा की सराहना करता है. पाकिस्तान-भारत संबंधों के सुधार के लिए और दोनों देशों के बीच विवादों के निपटारे में पहल के लिए पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन करता है.'

Advertisement

भारत नहीं चाहता दखल

चीन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद पर उसका रुख तटस्थ है, लेकिन उसके अधिकारियों ने संकेत दिया कि बीजिंग उनके बीच शांति के लिए मध्यस्थता का प्रयास कर सकता है. हालांकि भारत ने अपने रुख पर अडिग रहते हुए किसी भी तीसरे की दखल वाले इस विचार को खारिज कर दिया है.

बीजिंग की वन बेल्ट एंड वन रोड प्रोजेक्ट के लिए लाइफ लाइन की हैसियत रखने वाली चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) की मुख्य सड़क पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गुजरती है, जिस पर भारत अपना दावा करता है. बयान में भारत को स्पष्ट संकेत देते हुए सीपीईसी के खिलाफ बढ़ते 'नकारात्मक प्रचार' को खारिज किया गया. भारत परियोजना का विरोध कर रहा है.

बयान में कहा गया, 'दोनों पक्षों (पाकिस्तान-चीन) ने सीपीईसी के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और सहमति जताई कि यह पूरे क्षेत्र के लिए एक फायदेमंद उद्यम साबित होगा और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाकर विकास व क्षेत्र में खुशहाली लाएगा.'

Advertisement

सैन्य सहयोग पर सहमति

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की चीनी नेतृत्व के साथ आधिकारिक वार्ता खत्म होने के बाद रविवार को बीजिंग और इस्लामाबाद ने अपने सैन्य सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई है. सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ दोनों पक्ष अतिरिक्त सहयोग बढ़ाने और सशस्त्र बलों के बीच विभिन्न स्तरों पर उच्चस्तरीय दौरे और आदान-प्रदान बनाए रखने पर सहमत हुए.

बयान में एक शांतिपूर्ण और स्थिर दक्षिण एशिया का आह्रान करते हुए दोनों देशों ने क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सभी विवादों पर संवाद और संकल्प के महत्व पर जोर दिया. चीन ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में पाकिस्तान को शामिल किए जाने की मांग का भी समर्थन किया है.

चीन ने कहा कि वह पाकिस्तान के एनएसजी दिशा-निर्देशों का पालन करने की प्रतिबद्धता का स्वागत करता है. चीनी पक्ष ने दोहराया कि पाकिस्तान के साथ चीन का रिश्ता उसकी विदेश नीति में हमेशा शीर्ष प्राथमिकता का विषय रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement