दाल-रोटी को मोहताज पाकिस्तान को एक बार फिर मिली चीन की मदद, देगा $130 करोड़ का लोन

दाल- रोटी को मोहताज पाकिस्तान की मदद के लिए एक बार फिर चीन ने ही हाथ बढ़ाया है. वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने शुक्रवार को नकदी की तंगी से जूझ रहे पाक के लिए 130 करोड़ डॉलर के लोन के रोलओवर को मंजूरी दे दी है.

Advertisement
एक बार फिर पाकिस्तान को लोन देगा चीन एक बार फिर पाकिस्तान को लोन देगा चीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने शुक्रवार को नकदी की तंगी से जूझ रहे पाक के लिए 130 करोड़ डॉलर के लोन के रोलओवर को मंजूरी दे दी है. ये उसके घटते विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद करेगा. तीन किस्तों में इस ऋण का भुगतान किया जाएगा. डार ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को पहली किश्त में 50 करोड़ डॉलर मिल गए हैं. उन्होंने कहा, 'इससे ​​फॉरेक्स रिजर्व बढ़ेगा.' 

Advertisement

पहले ही मिल चुका 70 करोड़ डॉलर का लोन

डार ने कहा कि हाल के महीनों में पाकिस्तान द्वारा ICBC को चुकाया गया पैसा दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, जो भुगतान संतुलन के संकट का सामना कर रहा है. पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद के लिए चीन से पहले ही 70 करोड़ डॉलर का लोन मिल चुका है.

डिफॉल्ट रिस्क की चिंताओं पर क्या बोले वित्त मंत्री?

उन्होंने कहा कि जून में समाप्त होने वाले इस वित्त वर्ष में पाकिस्तान को अपने वित्तीय अंतर को पाटने के लिए 5 अरब डॉलर के बाहरी वित्तपोषण की आवश्यकता होगी. इस्लामाबाद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद ही पाकिस्तान को और अधिक बाहरी वित्तपोषण प्राप्त होगा. डार ने डिफॉल्ट रिस्क की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा, "ईश्वर ने चाहा तो हम इस देश को इस दलदल से बाहर निकालेंगे."

Advertisement

पूरी दुनिया से मदद मांग चुका कंगाली में डूबा पाक
 

बता दें कि आर्थिक संकट में डूबा पाकिस्तान IMF समेत पूरी दुनिया के देशों से कर्ज की मांग कर चुका है. लेकिन सभी जगहों से उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा है. ऐसे में अब पाकिस्तान को चीन से ये मदद बड़ा सहारा है. हालांकि बीते दिनों ये भी खबर आई थी कि पाकिस्तान उम्मीद लेकर दुनिया के सबसे शक्तिशाली परिवारों में शामिल राथ्सचाइल्ड फैमिली के पास पहुंचा है. राथ्सचाइल्ड परिवार राथ्सचाइल्ड एंड कंपनी नाम से मल्टीनेशनल फाइनेंसिंग कंपनी चलाता है. यह कोई छोटी-मोटी लोन कंपनी नहीं, बल्कि कई देशों को लोन देने वाली अरबों-खरबों की फर्म है. यह कंपनी अब तक करीब 30 देशों को फाइनेंशियल मदद मुहैया कराकर उन्हें डिफाल्टर होने से बचा चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement