गन कल्चर पर कंट्रोल: जनता से हथियार बायबैक करेगी कनाडा सरकार

कनाडा सरकार गन कल्चर पर कंट्रोल के लिए नया प्लान तैयार कर रही है. अमेरिकी स्कूल में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना को देखते हुए सरकार ये कदम उठा रही है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • पीएम ने कहा- समय रहते उठाना होगा कदम
  • अमेरिका में हुई थी गोलीबारी

अमेरिकी स्कूल में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं के बाद कनाडा सरकार गन कल्चर पर कंट्रोल के लिए नया प्लान तैयार कर रही है. कनाडा सरकार ने हैंडगन (बंदूक) की बिक्री, खरीद व उसके आयात पर रोक लगाने के लिए विधेयक पेश किया है. इसके अलावा 'मिलिट्री स्टाइल असॉल्ट वेपन्स' को बायबैक किया जाएगा.  प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि हम देश में हैंडगन की संख्या को सीमित कर रहे हैं. नए नियम के तहत मैगजीन की क्षमता सीमित करने के साथ ही बंदूक जैसे दिखने वाले खिलौनों पर भी रोक लग सकेगी. कनाडा के रक्षा मंत्री मार्को मेंडिसिनो ने कहा है कि बायबैक साल के अंत तक शुरू हो जाएगा.

Advertisement

पीएम ने कहा- समय रहते उठाना होगा कदम
ट्रूडो का कहना है कि एक सरकार के रूप में, एक समाज के रूप में, ज्यादा से ज्यादा त्रासदियों को रोकने के लिए काम करना हमारी ज़िम्मेदारी है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम समय रहते इसे नहीं रोकते हैं तो आने वाले समय में स्थिति और भी खराब हो जाएगी.

अमेरिका में हुई थी गोलीबारी
बायबैक का प्रपोजल ऐसे समय आया है जब कुछ दिनों पहले अमेरिका में सामूहिक गोलीबारी में एक स्टूडेंट ने 19 बच्चों और दो शिक्षकों को गोलियों से भून दिया था. उसने घटना को अंजाम देने के लिए मिलिट्री स्टाइल की राइफल का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद गन कल्चर को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है. 

उल्लेखनीय है कि 2012 में न्यूटाउन के कॉन में सैंडी हुक एलीमेंट्री स्कूल में 20 बच्चों और छह लोगों की हत्या के बाद पॉवरफुल आर्म्स पर नियंत्रण को लेकर बहस शुरू हो गई थी. लेकिन बंदूक लॉबी के साथ गठबंधन करने वाले कई रिपब्लिकन ने किसी भी प्रस्तावित कानून पर वोट देने से इनकार कर दिया था. अमेरिकी सांसद 2004 में समाप्त हुए मिलिट्री स्टाइल के सेमी ऑटोमेटिक हथियारों पर प्रतिबंध को बहाल करने में विफल रहा.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने भी लगाए थे प्रतिबंध
न्यूजीलैंड ने भी वर्ष 2019 सेमी ऑटोमेटिक हथियार पर प्रतिबंध और बायबैक प्रोग्राम शुरू किया था. दरअसल, एक बंदूकधारी ने दो मस्जिदों पर हमला करके 51 लोगों को मार दिया था, उस गोलीबारी में दर्जनों लोग घायल हो गए थे. 

ऑस्ट्रेलिया में भी हुई थी गोलीबारी
1996 में एक बंदूकधारी ने ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट आर्थर शहर में 35 लोगों की हत्या कर दी थी. वहां की सरकार ने 650,000 से अधिक सेमी ऑटोमेटिक राइफलें और कई शॉटगन वापस ले लिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement