कनाडा का PR पाने वालों में सबसे आगे भारतीय, जानिए किन लोगों लिए खुला है इमिग्रेशन का रास्ता

कनाडा सरकार की ताज़ा एक्सप्रेस एंट्री रिपोर्ट ने साफ कर दिया है कि अब कनाडा का PR (Permanent Residency) हासिल करने के लिए कनाडा में जॉब करना जरूरी नहीं है. कनाडा के PR के लिए अन्य देश में काम करने वाले अनुभवी उम्मीदवारों को भी बड़ी संख्या में चुना जा रहा है.

Advertisement
किन क्षेत्रों में नौकरी करने वालों को मिल रहा कनाडा का PR? किन क्षेत्रों में नौकरी करने वालों को मिल रहा कनाडा का PR?

हुमरा असद

  • टोरोंटो,
  • 13 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

नवंबर 2025 में जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक़, 2024 में जिन लोगों को कनाडा PR के लिए आमंत्रण (ITA) मिला, उनमें एक-तिहाई (लगभग 34%) उम्मीदवारों के पास कनाडा का कोई काम का अनुभव नहीं था. फिर भी उन्हें मौका मिला, क्योंकि उनके पास किसी देश में अच्छा वर्क एक्सपीरिंयस, हाई एजुकेशन और भाषा पर पकड़ थी.

वहीं, PR हासिल करने वालों में 1% उम्मीदवार ऐसे भी रहे जिनके पास कोई काम का अनुभव नहीं था जबकि बाकी लगभग सभी के पास या तो विदेशी या कनाडाई, या दोनों तरह का अनुभव था.

Advertisement

2024 में जारी हुए करीब 99 हज़ार ITA (Invitation to Apply)

2024 में कुल 98,903 उम्मीदवारों को PR के लिए आवेदन का निमंत्रण मिला. इनमें से ज़्यादातर या तो पहले से कनाडा में रह रहे थे या उनके पास टेक, हेल्थ और एडमिन सेक्टर का अनुभव था.

भारतीय सबसे आगे, अफ्रीकी देशों की एंट्री भी मज़बूत

रिपोर्ट के अनुसार, नागरिकता के आधार पर भारत पहले स्थान पर रहा.2024 में 43,004 भारतीय नागरिकों को ITA जारी किए गए, जो किसी भी दूसरे देश से चार गुना ज़्यादा हैं. भारत के बाद कैमरून, नाइजीरिया, चीन और फिलीपींस के उम्मीदवार टॉप-5 में रहे. यह लगातार तीसरा साल है जब भारतीय एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में सबसे आगे रहे हैं.

कौन से सेक्टर सबसे आगे रहे?

2024 में जिन पेशों को सबसे ज़्यादा ITA मिले.

पेशा  ITA की संख्या
सॉफ्टवेयर इंजीनियर और डिजाइनर 3,715
फूड सर्विस सुपरवाइज़र 3,608
सॉफ्टवेयर डेवलपर और प्रोग्रामर  3,142
एडमिन असिस्टेंट  2,669
टीचर (सेकेंडरी स्कूल) 2,136
इंफॉर्मेशन सिस्टम एनालिस्ट 2,091
एकाउंटेंट / ऑडिटर  2,079
नर्स और हेल्थकेयर असिस्टेंट 1,946

टेक और हेल्थ सेक्टर कनाडा की इमिग्रेशन में सबसे बड़ा सेक्टर बने हुए हैं.

Advertisement

किस प्रोग्राम में सबसे ज़्यादा ITA मिले?

प्रोग्राम / कैटेगरी CRS कट-ऑफ जारी ITA
कनाडियन एक्सपीरियंस क्लास (CEC) 524 26,500
फ्रेंच भाषा श्रेणी  409 23,000
प्रांतीय नामांकित कार्यक्रम (PNP) 725 15,483
हेल्थकेयर ड्रॉ 443 10,250
STEM (Tech) ड्रॉ 491 4,500

फ्रेंच भाषा वाले उम्मीदवारों को सबसे कम CRS स्कोर पर भी ITA मिले. इसमें सिर्फ़ 409 अंकों पर कई लोगों को स्थायी निवास का निमंत्रण मिला.

2025 में अब तक के रुझान

  • इस साल (4 नवंबर 2025 तक) एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में अब तक:
  • फ्रेंच केटेगरी ड्रॉ: 36,000 ITA
  • Canadian experience class- CEC ड्रॉ: 22,850 ITA
  • हेल्थ एंड सोशल सर्विस ड्रॉ: 9,792 ITA

हेल्थकेयर और फ्रेंच भाषा वाले उम्मीदवारों के लिए दरवाज़े और चौड़े हो गए हैं.

निवास देश के आधार पर कौन आगे रहा?

देश ITA की संख्या
कनाडा 67,817
कैमरून 8,999
भारत 3,104
नाइजीरिया 3,088
मोरक्को 1,770

यह दिखाता है कि कनाडा अब अपने देश के भीतर रह रहे टेम्परेरी वर्कर्स और स्टूडेंट्स को स्थायी निवास देने पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है.

भारतीयों के लिए क्या संकेत हैं?

  • भारत अभी भी कनाडा PR का सबसे मज़बूत सोर्स है. हालांकि इसके लिए कनाडा में रहना अब ज़रूरी नहीं. विदेशी अनुभव वाले उम्मीदवार भी सफल हो सकते हैं.
  • फ्रेंच भाषा में दक्षता से चयन की संभावना बढ़ जाती है.
  • टेक, हेल्थ और एडमिन जैसे सेक्टर में मौके सबसे ज़्यादा हैं.
  • 2025 में अब तक हेल्थकेयर सेक्टर की हिस्सेदारी तेज़ी से बढ़ रही है.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement